13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने किया लेजर शो का उद्घाटन, बिहार के इतिहास को गोलघर ने बताया

पटना: पटना की पहचान कराने वाला गोलघर शुक्रवार को एक किस्सागो की तरह दिख रहा था. गोलघर से ही लोगों को पता चला कि पटना का इतिहास कैसा था. दरअसल इस ऐतिहासिक स्थल पर पटना का एक और लेजर शो शुरू हुआ. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा शुरू हुए इस लेजर शो में अद्भुत […]

पटना: पटना की पहचान कराने वाला गोलघर शुक्रवार को एक किस्सागो की तरह दिख रहा था. गोलघर से ही लोगों को पता चला कि पटना का इतिहास कैसा था. दरअसल इस ऐतिहासिक स्थल पर पटना का एक और लेजर शो शुरू हुआ. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा शुरू हुए इस लेजर शो में अद्भुत बात यह थी कि इसे गोलघर के अंदर देखा गया. जी हां, गोलघर में अब लोग आसानी से लेजर शो देख सकेंगे और इसे अंदर से देखने का लुत्फ उठा सकेंगे. शनिवार से आम लोगों के लिए खोला जायेगा.

शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस लेजर शो और गोलघर के भीतरी भाग का उद्घाटन किया. इनके साथ पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर अतुल कुमार वर्मा भी मौजूद थे. उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी और अन्य लोग उपस्थित थे. कुल 25 सीटों के इस ऑडिटोरियम में लगभग 25 मिनट का लेजर शो चला. प्राचीन भारत टूरिज्म टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रोजेक्ट किये गये इस शो में पटना समेत पूरे बिहार का इतिहास बताया गया. इस जगह पर प्राचीन बिहार में लगातार होती महत्वपूर्ण घटनाओं को दिखाया गया. इसमें गोलघर के इतिहास को भी अवगत कराया गया.

मेगास्थनिज की जुबानी सुनी कहानी
लेजर शो में रामानंद सागर द्वारा कृत महाभारत धारावाहिक में आवाज देनेवाले हरीष भिमानी की आवाज में पूरे स्क्रीप्ट को बोला गया. हालांकि शो में इसे ऐसा प्रतीत कराया गया कि सारी बातें मेगास्थनिज ने बोली है. यह शो हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में था. दरअसल इस शो को डॉल्बी डिजिटल साउंड में नहीं सुनाया गया. इसे वायरलेस इयरफोन के साथ लोगों को सुनाया गया. गोलघर के अंदर हल्की सी भी आवाज होती है, तो आवाज काफी गूंजती है. इस कारण टेक्नीशियन ने ट्रांसमीटर विद इयरफोन का इस्तेमाल किया.
गरीबों के लिए होगा फ्री शो
पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर अतुल कुमार वर्मा ने बताया कि शनिवार को तय होगा कि शो का वक्त क्या होगा. हर शो में 25 रुपये टिकट तय किया गया है. गरीब बच्चों को यह शो फ्री में दिखाया जायेगा. गरीब बच्चों के शो का भी वक्त शनिवार को गोलघर के टिकट काउंटर पर चिपका दिया जायेगा. शनिवार से यह शो हर दिन चलेगा.
दिखेगा बीम शो
इस शो में आकर्षण का केन्द्र बीम शो होगा. हालांकि उद्घाटन के मौके पर इसे नहीं दिखाया गया. इस शो को दिखाने में गोलघर के भीतरी भाग के सतह पर शीशे की प्लेटों को लगाया जायेगा. उसके बाद इसमें बीम के जरिये लाइट को नाचते हुए देखा जा सकेगा. शीशे के कारण सारी लाइट्स एक दूसरे से टकरायेगी और प्रतिबिंब नाचती हुई दिखेगी. इसमें लाइट्स और शीशे को एक खास तरीके से सेट किया जायेगा. बिहार राज्य गीत पर इस बीम शो को दिखाया जायेगा. बीम शो के बारे में बताते चलें कि इसमें म्यूजिक के साथ लाइट को डांस करवाया जाता है. इसमें भी बिहार का इतिहास दिखेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें