11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिवार्य. शिक्षा का भविष्य पर व्याख्यान का उद्घाटन करेंगे सीएम

पटना . 17 मई (रविवार) को एएन सिन्हा सामाजिक अध्ययन संस्थान में शिक्षाविद प्रो इंदिरा सिन्हा मेमोरियल एजुकेशनल फाउंडेशन के तत्वावधान में शिक्षा का भविष्य विषय पर एक व्याख्यान होगा. प्रो इंदिरा सिन्हा की पहली पुण्यतिथि पर शाम पांच बजे आयोजित व्याख्यान का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. मौके पर स्मारिका का विमोचन शिक्षा मंत्री […]

पटना . 17 मई (रविवार) को एएन सिन्हा सामाजिक अध्ययन संस्थान में शिक्षाविद प्रो इंदिरा सिन्हा मेमोरियल एजुकेशनल फाउंडेशन के तत्वावधान में शिक्षा का भविष्य विषय पर एक व्याख्यान होगा. प्रो इंदिरा सिन्हा की पहली पुण्यतिथि पर शाम पांच बजे आयोजित व्याख्यान का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. मौके पर स्मारिका का विमोचन शिक्षा मंत्री पीके शाही करेंगे. समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल डीएन सहाय करेंगे जबकि व्याख्यान के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान के पूर्व अध्यक्ष एनके अंबष्ठ होंगे. स्मारिका में देश के जाने माने शिक्षाविद जेएस राजपूत, फरजंद अहमद, डॉ एए हई, पूर्व महाधिवक्ता शशि अनुग्रह नारायण, सुपर 30 के आनंद, प्रो नवल किशोर चौधरी, शिक्षाविद जहरा अहमद, प्रो दीप्ती शर्मा त्रिपाठी समेत कई नामचीन हस्तियों के लेख हैं. फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा व सचिव सूरज सिन्हा ने बताया कि फाउंडेशन का मुख्य उदद्ेश्य जन सहभागिता द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना और प्रचार-प्रसार करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें