बेगूसराय (नगर) . बलिया थाने के बालाचक सदानंदपुर गांव में दो गुटों के बीच जमीन विवाद के मामले में आरोपित सदानंदपुर बालाचक निवासी मुगल यादव के पुत्र सीआरपीएफ के जवान किरण देव यादव को बेगूसराय से गिरफ्तार कर लिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुगल यादव का गांव के ही एक व्यक्ति के साथ पूर्व से ही जमीन विवाद चल रहा था. इसी दौरान तीन दिन पहले दोनों गुटों के बीच मारपीट व गाली-गलौज की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में 167/15 के तहत मारपीट तथा गाली-गलौज करने से संंबंधित मामले में बलिया थाने में सीआरपीएफ जवान किरणदेव यादव समेत अन्य लोगों को आरोपित किया गया. वहीं, किरण देव यादव की तरफ से भी मामला दर्ज कराया गया था. इसी के तहत गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में सीआरपीएफ जवान किरण देव यादव गुहार लगाने के लिए पहुंचा था. जनता दरबार में मौजूद बलिया के एएसपी कुमार आशिष ने सीआरपीएफ जवान को नामजद होने को लेकर जनता दरबार से ही गिरफ्तार करा दिया. पुलिस मामले की सघन छानबीन में जुट गयी है.
सीआरपीएफ का भूमि विवाद में जनता दरबार से गिरफ्तार
बेगूसराय (नगर) . बलिया थाने के बालाचक सदानंदपुर गांव में दो गुटों के बीच जमीन विवाद के मामले में आरोपित सदानंदपुर बालाचक निवासी मुगल यादव के पुत्र सीआरपीएफ के जवान किरण देव यादव को बेगूसराय से गिरफ्तार कर लिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुगल यादव का गांव के ही एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement