सिकरौल थाने के अकड़उरा के पास हुआ हादसा नावानगर (बक्सर). सिकरौल थाने के बक्सर नहर लाइन मार्ग पर अकड़उरा के पास नहर में टै्रक्टर पलटने से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि उस पर सवार 16 लोग घायल हो गये. सभी का इलाज नावानगर पीएचसी में चल रहा है. थानाप्रभारी ने घटनास्थल पर पहंुच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पुराना अनुमंडलीय अस्पताल, बक्सर में पोस्टमार्टम कराया. घायलों को इलाज के लिए नावानगर भेजा गया. घटना के समय नावानगर के बासुदेवा से सुग्रीव महतो के पुत्र अजय महतो की बरात सिकरौल थाने के बड़का गांव निवासी सुदर्शन महतो के यहां आयी थी. सुबह में लौटते समय 16 बराती ट्रैक्टर पर सवार थे. रास्ते में अकड़उरा के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर नहर में पलट गया, जिसमें बासुदेवा निवासी शिव बच्चन सिंह के पुत्र रामकुमार सिंह की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. ट्रैक्टर पलटने से राकेश कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार (तीनों बासुदेवा निवासी), जलालुद्दीन अंसारी, कमलेश नट, शंकर नट, गिरिजन मुसहर, राम प्रवेश मुसहर, पूरन राम, अहिर मुसहर सहित अन्य लोग घायल हो गये, जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया और सभी को नावानगर इलाज के लिए भेजा गया.
BREAKING NEWS
नहर में पलटा ट्रैक्टर, एक की मौत, 16 घायल
सिकरौल थाने के अकड़उरा के पास हुआ हादसा नावानगर (बक्सर). सिकरौल थाने के बक्सर नहर लाइन मार्ग पर अकड़उरा के पास नहर में टै्रक्टर पलटने से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि उस पर सवार 16 लोग घायल हो गये. सभी का इलाज नावानगर पीएचसी में चल रहा है. थानाप्रभारी ने घटनास्थल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement