19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के साथ बिहार में आंधी-बारिश का कहर, प्रभात खबर का ग्राउंड जीरो अपडेट, जानिए किस इलाके में क्या हुआ

पटना/भागलपुर/मुजफ्फरपुर : बिहार में आज भूकंप के साथ आंधी व बारिश ने भी कहर बरपाया है. हालांकि आंधी व बारिश आने की चेतावनी सोमवार को ही मौसम विभाग ने जारी कर दी थी. प्रकृति के इस प्रकोप से राज्य में अबतक दर्जन भर लोग मारे गये हैं. राज्य सरकार ने राहत व बचाव कार्य तेज […]

पटना/भागलपुर/मुजफ्फरपुर : बिहार में आज भूकंप के साथ आंधी व बारिश ने भी कहर बरपाया है. हालांकि आंधी व बारिश आने की चेतावनी सोमवार को ही मौसम विभाग ने जारी कर दी थी. प्रकृति के इस प्रकोप से राज्य में अबतक दर्जन भर लोग मारे गये हैं. राज्य सरकार ने राहत व बचाव कार्य तेज कर दिये हैं.

भूकंप की स्थिति पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे हर गांव नुकसान संबंधी जानकारी जुटायें और उससे सरकार को अवगत करायें. उन्होंने कहा कि घायलों का मुफ्त इलाज किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मृत्यु की स्थिति में तत्काल चार लाख का मुआवजा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण खुले में रहने के इच्छुक लोगों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी.

शाम छह बजे तक मृतकों की संख्या बिहार में 16 तक पहुंच गयी. गृह मंत्रालय ने इसकी पुष्टि कर दी है.
शाम पांच बजे तक की खबरों के अनुसार, बिहार में भूकंप व आंधी बारिश से मरने वालों की संख्या 12 तक पहुंच गयी थी.
बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने भूकंप के पुन: झटके महसूस किये जाने के मद्देनजर पार्कों व खुली जगहों पर बिजली व पानी का प्रबंध कराया है.
बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने मीडिया से कहा है कि उनका विभाग वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विभिन्न जिलों से भूकंप का ताजा जायजा व अपडेट ले रहा है.
व्यास जी ने बताया कि भूकंप से मरने वालों के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा.
मुंगेर पुलिस मेंस में तीन घायल हुए, एक की स्थिति गंभीर.
लखीसराय में कई भवन में दरार आयी, पांच घायल हुए.
पुर्णिया में भूकंप के बाद आया तूफान व बारीश. दो मरे, चार गंभीर. दो पशु भी मरे.
खगडिया में कई घर में दरार.
कटिहार में भूकंप के बाद आंधी व तूफान का कहर. गर्भवती महिला सहित चार मरे.
सहरसा में ठनका गिरने से दो मरे. भूकंप से तीन घर ध्वस्त.
मधेपुरा में ठनका गिरने से एक की मौत.
समस्तीपुर में भूकंप से एक शख्स की मौत हो गयी.
सीतामढी में एक एक शख्स घायल हो गया, जबकि दरभंगा में एक की मौत हो गयी.
सीवान में एक शख्स की मौत हो गयी है.
पटना के दानापुर में एक निर्माण साइट पर भूकंप के दौरान एक व्यक्ति की मौत.
गोपालगंज – तीन मंजिला इमारत गिरी, तीन घायल
सीवान – मैरवा में दीवार की छत गिरने से छह वर्षीय बच्चे मौत
छपरा – भूकंप के दौरान बिजली का तार गिरा, 40 वर्षीय महिला की मौत
बेगूसराय – मंसूरचक में भूकंप के दौरान भागने से हार्ट अटैक से एक व्यक्ति की मौत
बिहारशरीफ – नूरसराय के रतलपुर गांव में मकान गिरा, कोई हताहत नहीं
शेखपुरा – जयमंगला गांव में हार्ट अटैक से एक की मौत
बरबीघा – पिंजरी गांव में घर गिरा, कोई हताहत नहीं
बक्सर – सिमरी में एक मकान में आयी दरार
आरा – कोई हताहत नहीं, कोई नुकसान नहीं
जहानाबाद – भूकंप के दौरान दीवार गिरी, महिला का पैर टूटा
हाजीपुर – काई हताहत नहीं, कोई नुकसान नहीं
मुंगेर – भूकंप में सिपाही समेत तीन घायल एक की हालत गंभीर
लखीसराय – भूकंप में दीवार गिरी, कई में दरार, पांच घायल
पूर्णिया – आंधी-तूफान में भारी क्षति
अमौर व बाघमारा में दो की मौत चार गंभीर, ठनका में दो झुलसे, दो मवेशियों की मौत
खगड़िया – भूकंप में कई मकानों में दरार
कटिहार – भूकंप व आंधी-तूफान में गर्भवती महिला सहित चार की मौत
सहरसा – ठनका से दो की मौत
भूकंप में तीन मकान ध्वस्त
मधेपुरा- ठनका से एक की मौत
जमुई – आंधी में पेड़ गिरा, दो गंभीर, पटना रेफर
____________________________________________
हमारे भागलपुर यूनिट से मिले भूकंप व आंधी, बारिश के अपडेट
कोसी व पूर्व बिहार में भूकंप के कारण छह लोगों की मौत हो गयी तथा 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं. दूसरी ओर आंधी व तूफान के दौरान वज्रपात, घर गिरने, बिजली तार व पेड़ गिरने से 12 लोगों की मौत हो गयी तथा 22 लोग घायल हो गये. इस तरह भूकंप, आंधी-तूफान व वज्रपात से कुल 18 लोगों की मौत हो गयी तथा 47 से अधिक लोग घायल हो गये.
सहरसा
भूकंप- सत्तरकटैया प्रखंड कार्यालय का भवन भूकंप के झटके से झुका, दीवारों में दरार
तूफान- वज्रपात से चार लोगों की मौत
सुपौल
भूकंप- अफरातफरी में एक महिला बेहोश, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज.
तूफान- वज्रपात से एक महिला की मौत
मधेपुरा
भूकंप- भूकंप से दो लोगों की मौत,
तूफान- मुरलीगंज थाना क्षेत्र के परसा में वज्रपात से एक बच्चे की मौत
लखीसराय
भूकंप- दो लोग घायल, कई जगहों पर मकानों में दरार, कई दीवार गिरे
जमुई
तूफान- तेज हवा से बाइक सवार पर गिरा पेड़, दो घायल, एक को बेहतर इलाज के लिए पटना किया रेफर.
अररिया
भूकंप- एक की मौत, एक दर्जन से अधिक लोग घायल, कई दीवारें गिरीं. डीइओ ने अगले आदेश तक स्कूल को रखने को कहा है.
किशनगंज
भूकंप- एक की मौत, एक घायल, कई दीवारें गिरीं.
तूफान- आंधी से कई पेड़ गिरे.
पूर्णिया
भूकंप- भूकंप के सदमे से वृद्ध की मौत, भूकंप के दौरान तीन लोग घायल
तूफान- वज्रपात से एक की मौत व आधा दर्जन लोग झुलसे तथा तूफान में आधा दर्जन लोग घायल.
कटिहार
भूकंप- एक की मौत,
तूफान- तूफान के कारण घर गिरने से दब कर एक गर्भवती महिला की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
वज्रपात से दो लोगों की मौत
मुंगेर
भूकंप- तीन लोग घायल, दो घर गिरे, होमगार्ड गार्ड कार्यालय की दीवार गिरी, पूरबरसराय में मसजिद का गुंबद गिरा.
बांका
भूकंप- भूकंप के समय भागने के क्रम में एक बच्च घायल
भागलपुर
भूकंप से एक लोगों के घायल होने की सूचना है.
तूफान- तूफान के कारण तार गिरने से एक व्यक्ति की करंट से मौत हो गयी तथा दो लोगों की बज्रपात से मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें