* नालंदा पुलिस ने रविवार को किया गिरफ्तारबिहारशरीफ .रविवार को नालंदा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने लूटपाट के प्रयास के बड़े मामले में नालंदा के लोजपा जिलाध्यक्ष राजू पासवान के पुत्र शशि पासवान को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया . इस गिरफ्तारी को लहेरी व नूरसराय थाना पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चला कर पूरा किया. लहेरी इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि 22 अप्रैल को थाना क्षेत्र के रांची रोड स्थित एलआइसी कार्यालय के नीचे हथियारबंद अपराधियों द्वारा एक्सिस बैंक के कैश वैन में रखे 26 लाख रुपये लूटने का प्रयास हथियारबंद अपराधियों द्वारा किया गया था. इस प्रयास में अपराधियों ने कैश वैन के एक गार्ड को गोली मार कर जख्मी कर दिया . मौके पर कैश वैन के दो गार्डों द्वारा भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की गयी थी. घटना के बाद अपराधी अपनी दो मोटरसाइकिल छोड़ कर फरार हो गये थे. पुलिस सूत्रों की माने तो अपराधियों द्वारा छोड़ी गयी एक मोटरसाइकिल गिरफ्तार लोजपा जिलाध्यक्ष का पुत्र शशि पासवान की मां के नाम से निबंधित था. गिरफ्तार अपराधी ने इस लूटपाट के प्रयास में चार अन्य अपराधियों के नाम पुलिस को बताया है. पुलिस द्वारा उन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर उनके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि शशि पासवान हत्या के एक मामले में पिछले दिनों जमानत पर जेल से रिहा हुआ था. यहां बता दे की दो दिन पूर्व इसी थाना क्षेत्र के कमरूद्दीन गंज मुहल्ले में हथियारबंद अपराधियों ने एक सेल्स मैन से नकद दो लाख रुपये लूट लिये थे. पुलिस का दावा है कि इस मामले में भी अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जायेगी.
BREAKING NEWS
लोजपा जिलाध्यक्ष का पुत्र निकला लूटपाट का शातिर अपराधी
* नालंदा पुलिस ने रविवार को किया गिरफ्तारबिहारशरीफ .रविवार को नालंदा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने लूटपाट के प्रयास के बड़े मामले में नालंदा के लोजपा जिलाध्यक्ष राजू पासवान के पुत्र शशि पासवान को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया . इस गिरफ्तारी को लहेरी व नूरसराय थाना पुलिस ने एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement