पटना/दानापुर: जलालपुर गांव के रास्ते के विवाद की वजह से पाटलिपुत्र जंकशन का इंतजार लंबा हो सकता है. इस विवाद को सुलझाने के लिए सोमवार को सांसद रंजन प्रसाद यादव व पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार सहित कई वरीय रेल अधिकारी जंकशन परिसर में जुटे. सांसद ने अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया और इस विवाद को दूर करने की पहल की. इस मौके पर पूमरे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण/दक्षिण) एलएम झा व दानापुर डीआरएम एनके गुप्ता भी मौजूद थे.
सांसद डॉ यादव ने बताया कि जलालपुर नहर पुल बंद होने से करीब 30 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित होंगे. इसकी सूचना रेल मंत्री को दी गयी थी. रेल मंत्री के निर्देश पर महाप्रबंधक जायजा लेने आये. उन्होंने कहा कि इस मार्ग से जलालपुर समेत कई गांवों के किसान और स्कूली बच्चे आते-जाते हैं. पुल को बंद करने पर लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होगी. स्थानीय लोगों ने कहा कि जब तक विवाद का पूरा हल नहीं होगा, जंकशन का उद्घाटन नहीं होने दिया जायेगा.
स्थानीय लोगों के रुख को देखते हुए फिलहाल उद्घाटन की संभावित तारीख भी स्थगित होती नजर आ रही है. इस मौके पर जलालपुर के पूर्व मुखिया धर्मेद्र सिंह, युवा नेता संटू सिंह सहित गांव के कई लोग मौजूद रहे. सांसद से बातचीत के बाद जीएम ने पाटलिपुत्र जंकशन के सकरुलेटिंग एरिया से लेकर रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया. रेलवे परिसर और प्लेटफॉर्म का भी जायजा लिया़ उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही. स्टेशन पर शुद्ध पेयजल व शौचालय की पुरी व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये.