वहीं हॉस्टल के कुछ भाग व अन्य स्थानों पर 70 सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. इसकी जानकारी सीएनएलयू के रजिस्ट्रार डॉ एसपी सिंह ने दी है. गौरतलब है कि गुरुवार रात हॉस्टल में सीनियर व जूनियर के बीच हुई रैगिंग की घटना पर नकेल कसने की तैयारी यूनिवर्सिटी प्रशासन कर रही है. सुरक्षा बेहतर हो इसी लिए कई योजना विवि प्रशासन ने तैयार कर ली है.
Advertisement
रैगिंग के बाद सीएनएलयू में नयी व्यवस्था, एक काउंसेलर और 10 गार्डो की होगी नियुक्ति
पटना: चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) कैंपस में सुरक्षा बहाल करने की नयी योजना तैयार कर ली है. स्टूडेंट्स कोई लड़ाई-झगड़ा न करें इसके लिए विवि प्रशासन 10 गार्ड की नियुक्ति करेगा. जो स्टूडेंट्स के हॉस्टल पर कड़ी नजर रखेगा. इसके साथ-साथ गेट नंबर दो के पास पार्किग बनायी जायेगी, ताकि जहां तहां गाड़ियों की […]
पटना: चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) कैंपस में सुरक्षा बहाल करने की नयी योजना तैयार कर ली है. स्टूडेंट्स कोई लड़ाई-झगड़ा न करें इसके लिए विवि प्रशासन 10 गार्ड की नियुक्ति करेगा. जो स्टूडेंट्स के हॉस्टल पर कड़ी नजर रखेगा. इसके साथ-साथ गेट नंबर दो के पास पार्किग बनायी जायेगी, ताकि जहां तहां गाड़ियों की पार्किग न हों.
काउंसेलर की होगी नियुक्ति
सीएनएलयू के रजिस्ट्रार डॉ एसपी सिंह ने शनिवार को पीएमसीएच के प्राचार्य को पत्र लिख कर कैंपस में एक काउंसेलर देने की मांग की है. यह काउंसेलर विवि में स्थायी तौर पर नियुक्त हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि काउंसेलर रहने पर हमेशा स्टूडेंट्स की समस्या का समाधान होगा. स्टूडेंट्स डिप्रेशन से बचे रहेंगे. अगर स्टूडेंट्स को डिप्रेशन होता है तो वह तुरंत विवि के काउंसेलर से संपर्क कर सकते हैं. लड़ाई-झगड़ा या मारपीट की नौबत न आये. सीनियर व जूनियर में कोई मतभेद न पैदा हो इसका काउंसेलर हमेशा ख्याल रखेंगे. समय-समय पर वह स्टूडेंट्स को मोटिवेट करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement