ट्रेनों के विलंब से यात्री बेहाल, रेल प्रशासन बेपरवाहसंवाददाता, पटना ट्रेनों के विलंब से यात्रियों का हाल बेहाल है, लेकिन रेल प्रशासन बेपरवाह है. हर दिन की यही स्थिति है. खास कर परिवार के साथ सफर कर रहे लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. खास बात यह है कि दिल्ली से आने वाली ट्रेनों की चाल मुगलसराय तक ठीक रह रही है, लेकिन इसके बाद ट्रेनों का परिचालन बिगड़ रहा है. मंगलवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस 12368 को सुबह सात बजे आना था, लेकिन यह ट्रेन लगभग 12.30 बजे पटना जंकशन पहुंची. यही स्थिति दिल्ली से आने वाली संपूर्ण क्रांति की थी. इस ट्रेन को भी सुबह सात बजे आनी थी, लेकिन ट्रेन लगभग 11 बजे आयी. इसी तरह एर्नाकुलम एक्सप्रेस को पटना सुबह 9.50 बजे पहुंचना था, लेकिन ट्रेन पटना जंकशन पर 12.25 बजे आयी. यात्रियों ने कहा कि मुगलसराय तक ट्रेन लगभग समय पर थी, लेकिन इसके बाद विलंब होना शुरू हो गया.
BREAKING NEWS
मुगलसराय के बाद ट्रेनों की बिगड़ रही चाल
ट्रेनों के विलंब से यात्री बेहाल, रेल प्रशासन बेपरवाहसंवाददाता, पटना ट्रेनों के विलंब से यात्रियों का हाल बेहाल है, लेकिन रेल प्रशासन बेपरवाह है. हर दिन की यही स्थिति है. खास कर परिवार के साथ सफर कर रहे लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. खास बात यह है कि दिल्ली से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement