10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेगुलेटर की कमी से गैस कनेक्शन मिलने में परेशानी

संवाददाता,पटना रेगुलेटर की कमी से गैस कनेक्शन लेने में परेशानी हो रही है. इस कारण लोगों को समय पर इंडेन का गैस कनेक्शन नहीं मिल रहा है. जिनके पास रेगुलेटर का स्टॉक है, वे कनेक्शन दे रहे हैं. जबकि कई एजेंसियों के पास रेगुलेटर का स्टॉक खत्म हो गया है. यह स्थिति पिछले 10-15 दिनों […]

संवाददाता,पटना रेगुलेटर की कमी से गैस कनेक्शन लेने में परेशानी हो रही है. इस कारण लोगों को समय पर इंडेन का गैस कनेक्शन नहीं मिल रहा है. जिनके पास रेगुलेटर का स्टॉक है, वे कनेक्शन दे रहे हैं. जबकि कई एजेंसियों के पास रेगुलेटर का स्टॉक खत्म हो गया है. यह स्थिति पिछले 10-15 दिनों से है. एजेंसी में जाने पर उपभोक्ताओं को कहा जा रहा है कि कुछ दिनों के बाद आइए. अभी कनेक्शन नहीं मिल सकेगा. इतना ही नहीं कनेक्शन के लिए गैस एजेंसी नंबर भी नहीं लगा रही है. एजेंसी का कहना है कि बाद में आइए. हाथों-हाथ कनेक्शन मिलेगा. एजेंसी के रेगुलेटर और सिलिंडर का ऑर्डर देने के बाद भी कंपनी उपलब्ध नहीं करा रही है. रेगुलेटर समेत स्टेशनरी की कमी के कारण बार-बार परेशानी हो रही है. रेगुलेटर के कम ऑर्डर के कारण यह परेशानी बार-बार हो रही है. वैशाली के संजीव यादव जब एजेंसी गये, तो उन्हें कहा गया कि अभी रेगुलेटर की कमी है. इसलिए बाद में आइए. वहीं मसौढ़ी के रहने वाले अमित राय जब एजेंसी गये, तो उन्हें कहा गया कि अभी कनेक्शन नहीं मिलेगा. गैस कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि रेगुलेटर की कमी को एक सप्ताह से 10 दिनों में दूर कर लिया जायेगा. रेगुलेटर के लिए ऑर्डर कर दिया गया है. जल्द ही लोगों को कनेक्शन मिलने लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें