— चैंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में कारोबारियों ने रखी बातसंवाददाता, पटना सी-फॉर्म के ऑनलाइन कैंसिलेशन का मामला सालों से लटका हुआ है. आखिर इस पर कब तक विचार होगा. कुछ समझ में नहीं आ रहा है. सी-फॉर्म के कैंसिलेशन से संबंधित परेशानी का मामला कई व्यापारियों ने जोरदार तरीके से उठाया. मौका था बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं वाणिज्य-कर विभाग द्वारा वैट के विभिन्न प्रपत्रों के ऑनलाइन समस्याओं पर कार्यशाला का. डीबी गुप्ता ने कहा कि अक्सर सी-फॉर्म में गलतियां हो रही हैं, लेकिन ऑनलाइन कैंसिलेशन नहीं होने से परेशानी बढ़ गयी है. रामलाल खेतान ने कहा कि एक साल पहले सी-फॉर्म लिया और एक शून्य के कारण गलती हो गयी. यह एमाउंट काफी बढ़ गया. 50 बार अधिकारियों से मिल चुका हूं. लेकिन अब तक इसका निराकरण नहीं हुआ है. वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर उदयन मिश्रा ने कहा कि ऑनलाइन कैंसिलेशन मामले को सुलझाने को लेकर ऑफलाइन पर विचार हो रहा है. सी-फॉर्म से संबंधित 250-300 मामले पड़े हुए हैं. वाणिज्य कर विभाग में राज्यों के बीच कुछ परेशानी है. फॉर्म-सी का प्रयोग दूसरे राज्यों में हुआ है या नहीं, इसका पता नहीं चल पाता है. इस कारण परेशानी आती है. मौके पर वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर अजय कुमार चौरसिया, चैंबर के उपाध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी, एमएन बरेरिया, टीसीएस के विवेक सिन्हा व हर्ष उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सी-फॉर्म के ऑनलाइन कैंसिलेशन का मामला है लंबित
— चैंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में कारोबारियों ने रखी बातसंवाददाता, पटना सी-फॉर्म के ऑनलाइन कैंसिलेशन का मामला सालों से लटका हुआ है. आखिर इस पर कब तक विचार होगा. कुछ समझ में नहीं आ रहा है. सी-फॉर्म के कैंसिलेशन से संबंधित परेशानी का मामला कई व्यापारियों ने जोरदार तरीके से उठाया. मौका था बिहार चैंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement