10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच में बढ़ेंगी 174 से अधिक दवाएं

पटना: पीएमसीएच में दवाओं की संख्या बढ़ेगी. फिलहाल इंडोर में 188 व आउटडोर में 36 दवाएं मिलती हैं. अस्पताल में और 174 प्रकार की दवाएं मिलेंगी. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने अस्पताल अधीक्षक के साथ बैठक की. बैठक में दवाओं की संख्या बढ़ाने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. अधीक्षक […]

पटना: पीएमसीएच में दवाओं की संख्या बढ़ेगी. फिलहाल इंडोर में 188 व आउटडोर में 36 दवाएं मिलती हैं. अस्पताल में और 174 प्रकार की दवाएं मिलेंगी. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने अस्पताल अधीक्षक के साथ बैठक की. बैठक में दवाओं की संख्या बढ़ाने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.

अधीक्षक डॉ अमरकांत झा अमर ने बताया कि प्रधान सचिव ने कहा है कि जितनी दवाओं की जरूरत है, उसकी लिस्ट बना कर दीजिए. समय पर आपूर्ति की जायेगी. प्रधान सचिव को डॉक्टरों सहित अन्य कर्मियों की कमी से भी अवगत कराया गया. साथ ही 15-20 दिनों के अंदर सफाई कर्मचारियों के लिए टेंडर करने का निर्देश मिला है.

पैथोलॉजी की रिपोर्ट होगी ऑनलाइन : उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर से पैथोलॉजी की रिपोर्ट ऑनलाइन करनी है. लोग कहीं से रिपोर्ट देख सकेंगे. साथ ही डोयन की सेवा को भी इंप्रूव करने का निर्देश मिला है. इमरजेंसी में 50 डॉक्टर सहित अन्य कर्मियों की जल्द पोस्टिंग होगी. उन्होंने बताया कि छह नये हेल्थ मैनेजरों की बहाली होगी. वर्तमान में छह हेल्थ मैनेजर कार्यरत हैं. दो अक्तूबर तक नर्सो की बहाली पूरी कर लेनी है. 345 पदों के लिए 700 आवेदन आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें