पटना सिटी. महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दवाब बढ़ने की वजह से रविवार को भी छह घंटे से अधिक समय तक जाम लगता रहा. दरअसल गांधी मैदान में आयोजित तेली अधिकार रैली में शामिल होने के लिए आनेवालों की टोली की वजह से जाम लग गया. नतीजनत रविवार को महात्मा गांधी सेतु पर पटना से हाजीपुर जानेवाले मार्ग में जाम की समस्या ज्यादा ही गंभीर हो गयी थी.
इतना ही नहीं इस दरम्यान सेतु पर तकनीकी कार्य भी कराया गया. इससे भी जाम की स्थिति गंभीर बनी थी. रुक-रुक कर जाम की स्थिति शाम तक बनी थी. ऐसे में वाहन सरपट दौड़ने के बदले रेंग रहे थे.
कुछ इसी तरह की स्थिति एनएच पर बन गया था. महात्मा गांधी सेतु के जाम होने की वजह से सबसे ज्यादा बेचैनी रैली में शामिल होने आनेवाले नेताओं की थी. रेगुलेशन मोबाइल के साथ अतिरिक्त पुलिस बल को भी लगाया गया, जिसकी निगरानी यातायात डीएसपी विजय कुमार कर रहे थे. फिर भी रैली की वजह से वाहनों का दवाब कायम रहने व सेतु पर निर्माण कार्य की वजह से यह परेशानी हुई. की सड़कें बाधित हो रही थीं.