सैकड़ों लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. आखिरकार तीन घंटे बाद चार थानों की पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से खुदाई करने पर सोना होने की सूचना झूठी निकली. इसके बाद पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने राहत महसूस की. खेत में सोना होने की अफवाह गांव में उस समय फैली, जब सुबह भूकंप आने के दौरान लोग सुरक्षित ठिकानों की तलाश में खेत में गये थे.
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई बार पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी. इसके बाद सराय ओपी के अलावा पचरुखी, जीबीनगर, मुफस्सिल थानों की पुलिस, बीडीओ व सीओ की मौजूदगी में जेसीबी से खुदाई शुरू की गयी. आधा घंटा तक खुदाई के बाद कुछ भी हाथ नहीं लगा, जिससे खेत में सोना होने की सूचना अफवाह साबित हुई. खुदाई के दौरान इंस्पेक्टर उद्धव सिंह, ललन प्रसाद भी मौजूद थे.