दानापुऱ : मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर शुक्रवार को रसोइयों ने मॉडर्न आदर्श मध्य विद्यालय के मेन गेट गोलापर दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. सुबह 10 बजे से साढ़े दस बजे तक यातायात बाधित रहा़ जाम की सूचना पाकर पुलिस ने प्रदर्शन कर रही रसोइयों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.
रसोइया नीलू देवी, रानी ठाकुर, सरोज देवी व पनपतिया देवी समेत दर्जनों रसोइयों ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही से समय पर राशि का भुगतान नहीं किये जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पांच-पांच माह पर राशि का भुगतान किया जाता है़ एक वर्ष पूर्व बैंक का खाता खोला गया, लेकिन राशि खाते में जमा नहीं की जाती है.
साल में 10 माह की राशि ही दी जाती है़उन्होंने बताया कि महंगाई बढ़ने से भी रसोइयों को मानदेय में आज तक वृद्धि नहीं की गयी है़ प्रत्येक माह मानदेय के नाम पर मात्र एक -एक हजार राशि दी जाती है़ एसडीओ अरविंद कुमार वर्मा से शिकायत कर मानदेय में बढ़ोतरी करने की मांग की गयी है़