पटना: पटना कॉलेज में शनिवार को एक बार फिर से मिंटो व जैकशन हॉस्टल के छात्र उलझ गये. करीब आधे घंटे तक दोनों हॉस्टल के छात्रों के बीच मारपीट हुई, जिसमें करीब आधा दर्जन छात्र जख्मी हो गये. छात्रों ने बेस बॉल के बल्ले, हॉकी स्टिक व लोहे के रॉड का प्रयोग किया. मारपीट में जैकशन हॉस्टल के कुणाल का जबड़े में चोट आयी है, जबकि मिंटो हॉस्टल के विकास के हाथ में फ्रैक्चर है. घायल छात्रों से प्राचार्य डॉ रासबिहारी प्रसाद सिंह व डीएसपी मनोज तिवारी ने पूछताछ की, लेकिन उन्होंने किसी को पहचानने से इनकार कर दिया और प्राथमिकी भी दर्ज नहीं करायी.
ऐसे बढ़ी बात
जानकारी के अनुसार सुबह 9:30 बजे बीए पार्ट-वन की क्लास करने के लिए छात्र भूगोल विभाग में जुटे थे. क्लास रूम में आगे बैठने के सवाल पर दो छात्रों के बीच टकराव हो गया. पहले बहस हुई और देखते-ही-देखते दोनों छात्र क्लास रूम में ही उलझ गये. इस घटना के बाद क्लास भंग कर दिया गया. बाहर निकल कर भी दोनों छात्र एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देते हुए अपने-अपने हॉस्टल में चले गये.
इसके बाद मिंटो व जैकशन दोनों हॉस्टल से दर्जनों छात्र बाहर निकले और मारपीट करने लगे. जब कॉलेज के शिक्षक व पुलिस मौके पर पहुंचे, तब छात्रों के तेवर नरम पड़े. प्राचार्य डॉ रासबिहारी प्रसाद सिंह ने हॉस्टल खाली कराने की चेतावनी दी है. पीरबहोर के थानाध्यक्ष एसए हाशमी ने बताया कि इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन या छात्रों की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है.