पटना सिटी: मुकदमों के निष्पादन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष व सचिव की भूमिका पर शनिवार को गायघाट स्थित बिहार न्यायिक प्रशिक्षण संस्थान में संगोष्ठी हुई.
उद्घाटन पटना हाइकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रेखा मनहर लाल दोशित ने किया. उन्होंने कहा कि मुकदमों की बढ़ती संख्या को लोक अदालत के माध्यम से शीघ्रतापूर्ण निबटाया जा सकता है.
अतिथियों का स्वागत बिहार न्यायिक संस्थान के निदेशक जीतेंद्र मोहन शर्मा ने किया. संगोष्ठी में 150 न्यायिक पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. संगोष्ठी में न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह, आदित्य नारायण त्रिवेदी, एहसान उद्दीन अमानुल्लाह, गोपाल प्रसाद आदि न्यायाधीशों ने अपनी बातों को रखा. संचालन न्यायमूर्ति वीएन सिन्हा ने किया.