इससे पहले प्रशांत भूषण ने नोटिस का जवाब देते हुए पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने दावा किया कि आशीष खेतान ने तहलका मैगजीन में 2जी घोटाले के आरोपित एस्सार कंपनी के पक्ष में स्टोरी प्लांट की थी और उसके बदले कंपनी ने तीन करोड़ रु पये थिंकफेस्ट के लिए दिये थे. पार्टी के सचिव पंकज गुप्ता पर उन्होंने फर्जी कंपनियों से दो करोड़ रु पये लेने का आरोप लगाया.?प्रशांत भूषण ने पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने दावा किया कि आशीष खेतान ने तहलका मैगजीन में 2जी घोटाले के आरोपी एस्सार कंपनी के पक्ष में स्टोरी प्लांट की थी और उसके बदले कंपनी ने तीन करोड़ रु पये थिंकफेस्ट के लिए दिये थे. पार्टी के सचिव पंकज गुप्ता पर उन्होंने फर्जी कंपनियों से दो करोड़ रु पये लेने का आरोप लगाया झा को छोड़ कर तीनों ने नोटिस का जवाब दिया था. नोटिस के अपने जवाब में बागियों ने आज पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर पार्टी के संविधान का ”घोर उल्लंघन” करने का आरोप लगाया और इसकी अनुशासन समिति के दो सदस्यों पर कथित रुप से ”प्रायोजित” स्टोरी करवाने और संदिग्ध कंपनियों से चंदा स्वीकार करने के लिए हमला बोला. आप की राष्ट्रीय अनुशासन समिति द्वारा जारी किए गए कारण बताओ नोटिसों के जवाब में भूषण और यादव ने जवाब मांगने के लिए समिति के अधिकार क्षेत्र पर ही सवाल खडे किए और कहा कि 28 मार्च को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की ”अवैध” और ”असंवैधानिक” बैठक के बाद इसका गठन किया गया था. भाषा नरेश नरेश प्रिय दि12204210018 दिआम आदमी पार्टी (आप) के बागी नेता
BREAKING NEWS
खेतान पर पेड न्यूज स्टोरी प्लांट करने का आरोप
इससे पहले प्रशांत भूषण ने नोटिस का जवाब देते हुए पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने दावा किया कि आशीष खेतान ने तहलका मैगजीन में 2जी घोटाले के आरोपित एस्सार कंपनी के पक्ष में स्टोरी प्लांट की थी और उसके बदले कंपनी ने तीन करोड़ रु पये थिंकफेस्ट के लिए दिये थे. पार्टी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement