थाने पर लाते ही दोनों का नशा उतर गया. एक युवक ने तो थाने में ही उलटी कर दिया. नशा उतरते ही दोनों माफी मांगने लगे. रविवार को दोनों का चरित्र सत्यापन किया गया, तो वे छात्र निकले. फिर बांड भरवाने के बाद और आगे से ऐसी हरकत न करने की हिदायत देते हुए दोनों को परिजनों के हवाले कर दिया गया.
बाद में अन्य जवानों के आने के बाद लफंगे फरार हो गये थे. दरअसल शराब के नशे में धुत युवक पोस्टल पार्क पर हंगामा कर रहे थे. इसी बीच जक्कनपुर थाने में तैनात क्यू मोबाइल के दो जवान अपनी बाइक से गश्ती करने हुए वहां पहुंचे. पुलिस सूत्रों के अनुसार उन दोनों जवानों ने जब युवकों को मना किया, तो वे सभी भिड़ गये. इस दौरान धक्का-मुक्की व हाथापाई भी हुई. जवानों ने दोनों को पकड़ लिया और फिर थाना लाया. इस संबंध में मामला दर्ज नहीं किया गया है.