बीडी कॉलेज में नये सत्र से 13 पीजी विषय में ले सकते है एडमिशन पहले सिर्फ एम कॉम की होती थी पढ़ाई एमकॉम में भी बढ़ गयी 50 सीटें पीजी साइंस में 32 व पीजी आर्ट्स में 64 सीटों पर होगा एडमिशन लाइफ रिपोर्टर@पटनाबीडी कॉलेज में भी अब नये सत्र से पीजी की पढ़ाई कर सकते हैं. पहले कॉलेज में एक मात्र पीजी की पढ़ाई एम कॉम में होती थी और इसमें भी अब 50 सीटें बढ़ा दी गयी है. अब एम कॉम में भी 100 के बजाय 150 सीटों पर एडमिशन होगा. कॉलेज को यह नोटिफिकेशन दिसंबर माह में ही मिल गया था. और उसी समय पुराने सत्र में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. पीजी कोर्स के लिए सीटें भी निर्धारित कर दी गयी है. पीजी साइंस में 32 व पीजी आर्ट्स में 64 सीटों पर एडमिशन होगा. इन पीजी विषयों की होगी पढ़ाईबीडी कॉलेज में निम्न 13 विषयों से ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स को अब वहीं से ही पीजी कर सकते है. इसमें फिलॉस्फी, इकोनॉमिक्स, ज्योग्रफी, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, फिजिक्स, जूलॉजी, पाली, प्राकृत, अंगरेजी, हिंदी, बॉटनी विषयों स्टूडेंट्स पीजी कर सकते है.
बीडी कॉलेज से भी कर सकते है पीजी
बीडी कॉलेज में नये सत्र से 13 पीजी विषय में ले सकते है एडमिशन पहले सिर्फ एम कॉम की होती थी पढ़ाई एमकॉम में भी बढ़ गयी 50 सीटें पीजी साइंस में 32 व पीजी आर्ट्स में 64 सीटों पर होगा एडमिशन लाइफ रिपोर्टर@पटनाबीडी कॉलेज में भी अब नये सत्र से पीजी की पढ़ाई कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement