संवाददाता, पटनापटना-गया-डोभी फोर लेन (एनएच-83) का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. इसका निर्माण करनेवाली आइएलएंडएफएस कंपनी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. उसने कैंप स्थापित कर लिया है. मशीनें मंगा ली गयी हैं. इसका निर्माण गया में डोभी की ओर से शुरू होगा. पटना-गया-डोभी के बीच 127 किलोमीटर फोर लेन का निर्माण होना है. डोभी से गया शहर के बाइपास होते हुए जहानाबाद, पुनपुन होते हुए पटना तक फोर लेन बनेगा. जमीन अधिग्रहण की समस्या को लेकर इसका मामला अटका हुआ था. इसके बाद एजेंसी के चयन को लेकर भी देरी हुई. सूत्र ने बताया कि जहानाबाद में जमीन अधिग्रहण के लिए राशि भुगतान किया जा रहा है.1231 करोड़ होंगे खर्चपटना-गया-डोभी फोर लेन के निर्माण के लिए जापान की संस्था जायका फंडिंग कर रही है. इस सड़क पर लगभग 1231 करोड़ खर्च होंगे. ढाई वर्ष में इसका निर्माण पूरा होगा. इसके निर्माण से पटना से गया जाने में सहूलियत होगी. यह डोभी में एनएच-2 जीटी रोड से होगा और पटना में पहाड़ी के समीप जीरो माइल से शुरू होगा. इस तरह इसका जुड़ाव पटना-बख्तियारपुर फोर लेन के साथ ही पटना-बक्सर एनएच-30 से भी जुड़ेगा. बोधगया से राजगीर होते हुए बिहारशरीफ जाने के लिए स्टेट हाइवे से जुड़ने से बौद्ध पर्यटकों को सुविधा मिलेगी.
BREAKING NEWS
्रपटना-गया-डोभी फोर लेन का निर्माण शीघ्र शुरू होगा
संवाददाता, पटनापटना-गया-डोभी फोर लेन (एनएच-83) का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. इसका निर्माण करनेवाली आइएलएंडएफएस कंपनी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. उसने कैंप स्थापित कर लिया है. मशीनें मंगा ली गयी हैं. इसका निर्माण गया में डोभी की ओर से शुरू होगा. पटना-गया-डोभी के बीच 127 किलोमीटर फोर लेन का निर्माण होना है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement