Advertisement
मुझे हटा कर नीतीश कुमार ने महागलती की: मांझी
बिक्रमगंज : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि राज्य के सभी वर्ग के गरीबों, नियोजित शिक्षकों, रसोइयों व दलित-महादलितों की दिक्कतों का समाधान उनके सत्ता में आने के बाद हो जायेगा. श्री मांझी गुरुवार को बिक्रमगंज में आयोजित गरीब स्वाभिमान कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने बिहार […]
बिक्रमगंज : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि राज्य के सभी वर्ग के गरीबों, नियोजित शिक्षकों, रसोइयों व दलित-महादलितों की दिक्कतों का समाधान उनके सत्ता में आने के बाद हो जायेगा. श्री मांझी गुरुवार को बिक्रमगंज में आयोजित गरीब स्वाभिमान कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि जब उन्होंने बिहार के लिए विकास कार्य शुरू किया, तो नीतीश कुमार डर गये. एक साजिश के तहत उन्हें अपमानित कर हटाया गया. श्री मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार कह रहे हैं कि जीतन राम को मुख्यमंत्री बना कर गलती की. वह लोगों से माफी मांग रहे हैं. लेकिन, नीतीश कुमार को पता कि उन्होंने मुङो हटा कर महागलती की और हमारे सभी 35 निर्णयों को रद्द कर उससे भी बड़ी गलती की. इसकी सजा उन्हें विधानसभा चुनाव में मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement