लाइफ रिपोर्टर@पटनाजब मैं अपने काम की वजह से बड़ौदा रहता था, तो वहां मैं ही बिहार का एक मात्र कलाकार था. इसलिए लोग मुझे बिहारी बोलते थे. थोड़े दिनों में ही लोगों ने मुझे बिहारी का ही नाम दे दिया. इतना ही नहीं पटना आने के बाद भी मेरे परीचीत मुझे बिहारी कह कर ही पुकारने लगे. इसके बाद मैं अपना नाम अनिल कुमार से अनिल बिहारी रख दिया. अपने जिंदगी के बारे में वरिष्ठ कलाकार अनिल बिहारी ने कुछ इसी अंदाज में बताया. गुरुवार को उन्होंने अपनी फोटो एग्जिबिशन के दौरान परिचर्चा किया. इस अवसर पर उन्होंने शहर के कई कलाकारों के साथ बैठक कर के अपनी जिंदगी के कई पहलुओं बताया.अपनी कला यात्रा को बतायाअनिल बिहारी पिछले कई दिनों से अपनी फोटो एग्जिबिशन के माध्यम से कई कलाकारों को लाइव कलाकृति बना कर दिखाये. इस दिन इन्होंने शहर के कई कलाकारों के अपनी कला यात्रा बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पहले बड़ौदा में रह कर कला का प्रशिक्षण लिया. कई साल वहां रहने के बाद पेरिस में जा कर अपना इमेज बनाया. वहां लोगों को अपना कलाकृति को सजाया. इसके बाद कर्नाटका में प्रिंट मेकिंग का काम कर के नाम हासिल किया. इसके बाद वापस बिहार आया. साथ ही उन्होंने अपनी पेटिंग्स लीथो ग्राफी, ग्राफिक और एचिंग के बारे में भी बताया. इस मौके पर कई लोगों ने उनसे पेंटिंग से जुड़े सवाल भी पूछ रहे थे.
BREAKING NEWS
अनील कुमार से बने अनील बिहारी
लाइफ रिपोर्टर@पटनाजब मैं अपने काम की वजह से बड़ौदा रहता था, तो वहां मैं ही बिहार का एक मात्र कलाकार था. इसलिए लोग मुझे बिहारी बोलते थे. थोड़े दिनों में ही लोगों ने मुझे बिहारी का ही नाम दे दिया. इतना ही नहीं पटना आने के बाद भी मेरे परीचीत मुझे बिहारी कह कर ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement