7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच रिपोर्ट तैयार, नहीं भेजी दिल्ली

पटना: स्कूल में अनियमितता, गोपनीय फाइल का गायब होना, एकेडमिक रिकॉर्ड में हेराफेरी आदि की जांच के लिए डीएवी बीएसइबी में कमेटी गठित की गयी थी. तीन सदस्यीय जांच कमेटी इसे लेकर दो दिनों तक डीएवी कैंपस में भी रही. टीम 12वीं की उस छात्र से भी मिली, जिसके 20 दिनों तक गायब रहने के […]

पटना: स्कूल में अनियमितता, गोपनीय फाइल का गायब होना, एकेडमिक रिकॉर्ड में हेराफेरी आदि की जांच के लिए डीएवी बीएसइबी में कमेटी गठित की गयी थी. तीन सदस्यीय जांच कमेटी इसे लेकर दो दिनों तक डीएवी कैंपस में भी रही. टीम 12वीं की उस छात्र से भी मिली, जिसके 20 दिनों तक गायब रहने के बाद स्कूल के फर्जीवाड़ा का मुद्दा सामने आया. सूत्रों की मानें तो कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है, लेकिन उसे डीएवी, दिल्ली के डायरेक्टर को उपलब्ध नहीं करवाया गया है.
रिपोर्ट में कई चीजें शामिल
जांच कमेटी को जिस भी प्वाइंट पर रिपोर्ट तैयार करनी थी, उन तमाम चीजों की जानकारी स्कूल से उपलब्ध करवा दी गयी है. डीएवी बीएसइबी में पूर्व प्राचार्य रामानुज प्रसाद की अनुपस्थिति में सारा दायित्व स्कूल की वरीय शिक्षिका नुपुर वर्मा का होता था. ओवर ऑल इंचार्ज के रूप में कार्यरत नूपुर वर्मा ने जांच कमेटी को गोपनीय फाइल के बारे में सारी जानकारियां दी हैं. इसके अलावा एकेडमिक रिकॉर्ड, एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स) आदि के बारे में भी स्कूल प्रशासन ने टीम को जानकारी दी है.
एडमिशन इंचार्ज ने सौंपा डॉक्यूमेंट
जांच कमेटी को स्कूल में नामांकन आदि के बारे में पूरा डिटेल्स स्कूल की एडमिशन इंचार्ज और ओवर ऑल कॉर्डिनेटर निवेदिता सिंह ने दिया. स्कूल सूत्रों की मानें तो स्कूल की हर गतिविधि में निवेदिता सिंह का अहम रोल है. निवेदिता सिंह ने जांच कमेटी को बताया कि किस तरह से डीएवी बीएसइबी में नामांकन को लेकर पैसे के लेन-देन होता था, किस क्लास में कितने स्टूडेंट्स नामांकित हैं, कितने स्टूडेंट्स फेल किये गये. क्लास वन से लेकर
12वीं तक की नामांकन प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गयी.
डीएवी स्कूल पहुंची पुलिस
शास्त्रीनगर पुलिस जांच के सिलसिले में सोमवार को फिर डीएवी बीएसइबी स्कूल पहुंची थी. पुलिस वहां कंप्यूटर शिक्षक अजीत को तलाश रही थी. वहां कई लोगों से पुलिस ने पूछताछ की. सूत्रों की माने तो स्कूल से मिले दस्तावेज के बाद फर्जीवाड़े की जद में कुछ और लोग आयेंगे. पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार कर सकती है.
हो रहा सात अप्रैल का इंतजार
जब जांच कमेटी ने रिपोर्ट तैयार कर ली है, तो उसे दिल्ली डीएवी के पास क्यों नहीं भेजा गया है. हालांकि इसे लेकर दिल्ली डीएवी की ओर से इन्क्वायरी भी की गयी है. इसके बावजूद जांच रिपोर्ट को रोक कर रखने का कारण पता नहीं चल पा रहा है. पूर्व प्राचार्य की गिरफ्तारी पर सात अप्रैल तक रोक लगी हुई है. संभवत: इसके बाद रिपोर्ट भेजी जायेगी.
हमें इसके बारे में जानकारी नहीं है. जांच रिपोर्ट अभी तक आ जाना चाहिए था. तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी थी. अभी तक जांच रिपोर्ट के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हुआ है.
आरएस शर्मा, जेनरल सेक्रेटरी, डीएवी पब्लिक स्कूल, दिल्ली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें