पटना: सुपौल में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा माल्यार्पण के बाद प्रतिमा धोने के मामले को लेकर विधान परिषद में हंगामा हुआ. मांझी समर्थक महाचंद्र प्रसाद सिंह ने विप की दूसरी पाली की कार्यवाही शुरू होते ही बताया कि सुपौल में पूर्व मुख्यमंत्री मांझी द्वारा डॉ राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद छात्र राजद के सदस्यों ने प्रतिमा को धोया. उन्होंने कहा कि आजादी के इतने वर्ष के बाद भी इस तरह की शर्मनाक घटनाएं घट रही हैं.
उन्होंने इसे संवेदनशील मामला बताते हुए सरकार से जवाब देने की मांग की. सिंह की इस सूचना के बाद भाजपा के सदस्यों ने वेल में आ कर सरकार से जवाब देने की मांग करने लगे. प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी कुछ बोलना चाहते थे, पर हंगामे के कारण बोल नहीं सके.
भाजपा सदस्य इस घटना पर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए वेल में आ गये. हंगामे को देखते हुए सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही अगले दिन 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की. इसके पूर्व भाजपा के प्रो नवल किशोर यादव ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नियोजित शिक्षकों के साथ वार्ता का मुद्दा उठाया.