फोटो संवाददाता,पटनाविधान परिषद् के सभापति के आश्वासन पर टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने अनशन समाप्त कर दिया है. संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मार्केण्डेय पाठक ने बताया कि सभापति ने संघ के प्रतिनिधियों को लिखित अनुरोध पत्र दिया है,जिसमें आठ अप्रैल को शिक्षा मंत्री से संघ की वार्ता की बात कही गयी है. उन्होंने कहा कि आठ अप्रैल को वार्ता विफल होने की स्थिति में राज्यव्यापी तालाबंदी कार्यक्रम को समर्थन दिया जायेगा. इस संबंध में हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जायेगा. दूसरी ओर सभापति से मुलाकात करने वालों में बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के घटक संघ बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ एवं नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ गणेश शंकर पाण्डेय भी शामिल हुए. उन्होंने सूबे के चार लाख नियोजित शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष के वेतनमान सहित तमाम समस्याओं को प्रमुखता से रखा. इस दौरान शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने स्पष्ट किया कि द्वितीय दक्षता आधारित छंटनी को रोकने के लिए नियमावली में यथोचित संशोधन की प्रक्रिया चल रही है. पूर्ण होते ही शिक्षक तत्काल प्रभाव से लाभान्वित होंगे. नियोजित शिक्षक महासंघ से जुड़े शिक्षक नेताओं पूरण कुमार, मार्केण्डेय पाठक व शिवेंद्र पाठक भी अपने संगठनों की तरफ से बैठक में शामिल हुए. नोट : दोबारा पढ़ी गयी.
BREAKING NEWS
सभापति के आश्वासन के बाद टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ का अनशन समाप्त
फोटो संवाददाता,पटनाविधान परिषद् के सभापति के आश्वासन पर टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने अनशन समाप्त कर दिया है. संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मार्केण्डेय पाठक ने बताया कि सभापति ने संघ के प्रतिनिधियों को लिखित अनुरोध पत्र दिया है,जिसमें आठ अप्रैल को शिक्षा मंत्री से संघ की वार्ता की बात कही गयी है. उन्होंने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement