Advertisement
पुलिस रिमांड पर लिये गये आरोपित कुंदन और विक्की ने पूछताछ में कहा, सोनू ही बता सकता है बम का राज
पटना: बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में हुए बम विस्फोट में रिमांड पर लिये गये मुख्य आरोपित कुंदन व विक्की से रविवार को पटना पुलिस के साथ ही एटीएस के अधिकारियों ने गहन पूछताछ की. इस दौरान कुंदन एक ही बात दोहराता रहा कि सोनू ने ही उसे बम रखने के लिए दिया था और इसके आगे […]
पटना: बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में हुए बम विस्फोट में रिमांड पर लिये गये मुख्य आरोपित कुंदन व विक्की से रविवार को पटना पुलिस के साथ ही एटीएस के अधिकारियों ने गहन पूछताछ की. इस दौरान कुंदन एक ही बात दोहराता रहा कि सोनू ने ही उसे बम रखने के लिए दिया था और इसके आगे उसे कुछ भी पता नहीं है. सोनू ही बता सकता है कि उसने बम कहां से लाया था और उसकी मंशा क्या थी?
हालांकि पुलिस उसके बयान से सहमत नहीं दिख रही है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति बम होने की जानकारी मिलने के बाद उसे अपने फ्लैट में रखने के लिए तैयार नहीं होता. इसका मतलब है कि कुंदन भी बम के संबंध में सारी जानकारी रख रहा है, लेकिन फिलहाल पुलिस को कुछ भी जानकारी नहीं दे रहा है.
मालूम हो कि बम ब्लास्ट से जुड़े विक्की व कुंदन पुलिस के पास चार दिनों की रिमांड पर है. इधर सोनू की गिरफ्तारी के लिए कुंदन की निशानदेही पर हिलसा अनुमंडल में कई संभावित ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की. हालांकि उसके पकड़े जाने की सूचना नहीं है.
झारखंड पुलिस की टीम पहुंची पटना
झारखंड पुलिस की टीम जांच में सहयोग करने के लिए पटना पहुंच चुकी है. इस टीम में दो इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी हैं. वे लोग भी कुंदन से पूछताछ करेंगे कि बम के तार झारखंड से कैसे जुड़े हैं.
कंप्यूटर की हुई जांच
कुंदन के फ्लैट से पुलिस ने एक कंप्यूटर बरामद किया है. हालांकि उससे ऐसी कुछ जानकारी नहीं मिली है, जिससे यह बताया जा सके कि कुंदन उग्रवादी गिरोह से जुड़ा था या फिर आतंकी गिरोह से.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement