संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा नेता सुशील मोदी इन दिनों पार्टी का जो घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं वह कभी पूरा नहीं होगा. हर सभा व सम्मेलन में वे बता रहे है कि भाजपा की सरकार आयेगी तो फलां काम करेंगे, फलां नियम व कानून बनायेंगे. सुशील मोदी का यह सपना कभी पूरा नहीं होगा. जिन महिलाओं के बीच में जाकर वो अपने भावी कार्यक्रमों को बता रहे थे जरा उनसे पूछिए कि बिहार में यदि सबसे ज्यादा सम्मान किसी ने दिया है तो वो नीतीश कुमार की सरकार ने. नीतीश कुमार ने देश में पहली बार बिहार में पंचायत व निकायों में महिलाओं को 50 फीसदी का आरक्षण दिया. महिलाओं को अपने कदमों पर खड़ा करने के लिए बिहार में सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाया. आज इससे जुड़ कर बिहार की महिलाएं व्यापार क्षेत्र में भी अपना नाम रोशन कर रही है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को यह कैसे याद नहीं रहता कि देश में पहली बार स्कूली छात्राओं के लिए साइकिल, छात्राओं को 10वीं पास करने के बाद छात्रवृत्ति, स्कूल पोशाक समेत कई सुविधाएं दी जा रही है. नीतीश सरकार ने ही कन्या विवाह योजना, कन्या बीमा योजना सहित कई कल्याणकारी योजना चलायी है और सफलता पूर्वक चल रहा है. सुशील मोदी अब उन्हीं योजनाओं की घोषणा अपने तरीके से कर रहे हैं. वैसे भी सुशील मोदी कॉपी पेस्ट में माहिर हैं. खबर दोबारा पढ़ी गयी है.
BREAKING NEWS
सुशील मोदी के सपने कभी नहीं होंगे पूरे : संजय सिंह
संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा नेता सुशील मोदी इन दिनों पार्टी का जो घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं वह कभी पूरा नहीं होगा. हर सभा व सम्मेलन में वे बता रहे है कि भाजपा की सरकार आयेगी तो फलां काम करेंगे, फलां नियम व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement