27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेतान मार्केट के तीसरे तल्ले पर लगी आग, अफरा-तफरी

पटना : बिरला मंदिर रोड स्थित खेतान मार्केट के तीसरे तल्ले पर रखे लकड़ी के फर्नीचर में रविवार की सुबह 11 बजे आग लग गयी. आग लगने से अफरा–तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही पटना फायर स्टेशन से दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं. हालांकि इसके पहले ही दुकानदारों ने फायर फाइटिंग सिस्टम से आग को […]

पटना : बिरला मंदिर रोड स्थित खेतान मार्केट के तीसरे तल्ले पर रखे लकड़ी के फर्नीचर में रविवार की सुबह 11 बजे आग लग गयी. आग लगने से अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलते ही पटना फायर स्टेशन से दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं.

हालांकि इसके पहले ही दुकानदारों ने फायर फाइटिंग सिस्टम से आग को बुझा दिया था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीसरे तल्ले पर लकड़ी की अलमारी रखी हुई थी. अलमारी के बगल में कचरा जमा था, जिस पर किसी ने जलती सिगरेट फेंक दिया था. अलमारी जब जलने लगा तो लोगों का ध्यान उस ओर गया. रविवार होने के कारण खेतान मार्केट की अधिकतर दुकानें बंद थीं.

फायरब्रिगेड कर्मियों का कहना था कि आग लगने से आसपास की तीनचार दुकानों में भी धुआं फैला गया था. सूचना मिलने पर दुकानों के मालिक भी पहुंचे. इन दुकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. पीरबहोर थानाध्यक्ष एसए हाशमी ने बताया कि आग मामूली था. अलमारी को छोड़ कर और कोई चीज नहीं जली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें