पटना : चिरैयाटांड़ में परती जमीन की घेराबंदी को लेकर अशोक यादव व रंजन यादव के दो गुट आपस में भिड़ गये और जम कर मारपीट हुई. इस दौरान फायरिंग भी हुई. घटना में रंजन यादव (चिरैयाटांड़ देवी स्थान) एवं राकेश कुमार (चिरैयाटांड़ हाइ स्कूल गली) घायल हो गये.
रंजन का सिर फूट गया. कंकड़बाग पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. राइफल को भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में एक पक्ष से रंजन यादव, रंजीत कुमार एवं चंदन कुमार एवं दूसरे पक्ष से अशोक यादव (चिरैयाटांड़ हाइ स्कूल), राकेश कुमार, सुरेश सिंह (छपरा) व मनोज पंडित (फतुहा)शामिल हैं.
रंजन यादव एवं अशोक यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कंकड़बाग पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.
दोनों गुटों ने करायी प्राथमिकी
रंजन यादव ने पुलिस को बताया कि वे जब वहां पहुंचे तो अशोक यादव, राकेश कुमार, सुरेन्द्र यादव, दीपू, सोनू, रोशन व दीपू ने मारपीट की. सोने की चेन व राइफल भी छीन लिया. वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से अशोक यादव ने बताया कि वे परती जमीन पर घेराबंदी करा रहे थे.
इसी बीच रंजन यादव, सत्य नारायण यादव, दयानंद यादव, चंदन कुमार, कुंदन, रामबाबू हथियार से लैस होकर पहुंचे और पांच लाख रंगदारी मांगी. नहीं देने पर काम को बंद करने के लिए कहा. जब इसका विरोध किया गया, तो उनलोगों ने फायरिंग की, जिसमें वे बाल–बाल बचे. इसके बाद राइफल को छीन लिया गया.