मोकामा : रविवार को मामूली बात को लेकर उत्पन्न विवाद में मासूम बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी. दो महिलाओं के बीच पनपे विवाद के दौरान एक महिला ने अपने पड़ोसी के बच्चे के कलेजे पर लोहे के भारी वस्तु से प्रहार कर दिया.
डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घटना मोकामा थाना के कन्हाईपुर घंघटिया टोली की है. जानकारी के अनुसार घंघटिया टोली निवासी महेशर राय के बेटे साजन कुमार (आठ वर्ष) ने कृष्णा राय के दरवाजे के पास दाल फेंक दी थी. इसी बात को लेकर महेशर राय और कृष्णा राय के घर की महिलाओं में बाताबाती शुरू हो गयी. कहासुनी के दौरान ही कृष्णा राय की पत्नी ने साजन कुमार की छाती पर लोहे के किसी सामान से प्रहार कर दिया.
बच्चा वहीं बेहोश हो गया. बाद में डॉक्टरों के पास से जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक साजन कुमार की मां सोनिया देवी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने घटना के बाद आरोपित महिला की तलाश में छापेमारी की , पर वह फरार हो गयी थी. बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.