7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी में आरटीआइ कार्यकर्ता की हत्या

मसौढ़ी : सूचना के अधिकार के तहत पंचायत के लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचानेवाले बेर्रा गांव के आरटीआई कार्यकर्ता 55 वर्षीय सुरेंद्र सिंह की अपराधियों ने हत्या कर दी. इसके बाद शव को बलैठा गांव के बधार में फेंक दिया. पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शव को बरामद किया. मृतक के छोटे […]

मसौढ़ी : सूचना के अधिकार के तहत पंचायत के लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचानेवाले बेर्रा गांव के आरटीआई कार्यकर्ता 55 वर्षीय सुरेंद्र सिंह की अपराधियों ने हत्या कर दी. इसके बाद शव को बलैठा गांव के बधार में फेंक दिया. पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शव को बरामद किया.
मृतक के छोटे भाई नरेंद्र शर्मा ने बेर्रा पंचायत के मुखिया सह पटना जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष मो नसीमुद्दीन मल्लिक के साथ बेर्रा पैक्स अध्यक्ष विजय शर्मा तथा नदौल के सर्वेश यादव को नामजद करते हुए मसौढ़ी थाने में अपहरण कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक के भाई नरेंद्र ने यह भी आरोप लगाया है कि उक्त सभी आरोपितों से उसके भाई की कागजी लड़ाई चल रही थी. बेर्रा पंचायत के मुखिया पंचायत में सोलिंग को उखाड़ कर ईंट दूसरी जगह लगा रहे थे, जिसका उसके भाई ने विरोध किया था.
सोमवार से ही गायब था सुरेंद्र : सुरेंद्र सिंह बीते सोमवार को हर रोज की तरह करीब 11 बजे घर से मसौढ़ी प्रखंड जाने की बात कह निकला था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. उनको उसी दिन शाम में नदौल के कुछ ग्रामीणों ने साइकल पर बाजार आते देखा था.कुछ लोगों ने यह भी बताया कि गायब होने के दिन ही शाम को साइकल से सुरेंद्र नदौल बाजार पहुंचा. एक दुकान में साइकल लगा कर शराब पीने नदौल मुसहरी में चला गया. कुछ देर के बाद जब वह लौटा, तो बाजार में बोलेरो गाड़ी जिस पर करीब पांच लोग सवार थे, उसके पास रुके. इसके बाद गाड़ी में सवार लोगों व सुरेंद्र से कुछ बातचीत होने लगी. इसके बाद सुरेंद्र उसी बोलेरो पर सवार होकर नदौल- बलैठा मार्ग स्थित अवधेश प्रसाद महाविद्यालय की ओर चला गया.
चार दिनों तक खेत में पड़ा रहा शव : आशंका है कि उसी रात सुरेंद्र की हत्या कर दी गयी और शव को खेत के बधार में फेंक दिया गया. शव चार दिनों तक खेत में ही पड़ा रहा. इसके बाद शव की दरुगध दूर तक फैलने लगी. कुत्ते भी शव के पास देखे गये. इसके बाद किसी ग्रामीण की नजर उस ओर पड़ी, तो मामला सामने आया. शव का बायां हाथ गायब था.
शव को तेजाब डाल कर जलाने की कोशिश
अपराधियों ने सुरेंद्र सिंह की किसी दूसरी जगह पर गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके बाद बिजली के तार से हाथ-पैर बांध कर गांव के ही विजय प्रसाद के गेहूं खेत में शव को फेंक दिया. अपराधियों ने तेजाब डाल कर शव को जलाने का प्रयास किया था. पुलिस ने मौके से एक बोतल व बिजली के तार भी बरामद किये हैं.
भाइयों में सबसे बड़ा व अविवाहित था सुरेंद्र
सुरेंद्र सिंह अविवाहित था. भाइयों में सबसे बड़ा था. वह प्रतिदिन मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय पहुंच कर अपने पंचायत के लोगों की मदद करता था. इस संबंध में थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी अमरकेश डी ने बताया कि मृतक के भाई ने नामजद हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें