संवाददाता,पटनाखगडि़या की जदयू विधायक पूनम देवी यादव के तारांकित प्रश्न दो विभागों के स्थानांतरण के चक्कर में मंगलवार को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया. पहले नगर विकास विभाग ने परिवहन विभाग को स्थानांतरित कर दिया था. मंगलवार को परिवहन विभाग ने उसे पुन: नगर विकास विभाग को स्थानांतरित कर दिया. दो विभागों में चक्कर काट रहे सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने सरकार को निर्देश दिया कि पहले वह निर्धारित करके बताएं कि प्रश्न किस विभाग का है, उसके बाद संबंधित विभाग जवाब दे. श्रीमती यादव ने महेशखूंट बस स्टैंड पर अवैध कब्जा को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था. खगडि़या की विधायक पूनम देवी यादव ने 26 मार्च को तारांकित प्रश्न के माध्यम से नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री से इसकी जानकारी मांगी थी. उस दिन नगर विकास एवं आवास मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा ने सदन को बताया कि यह प्रश्न परिवहन विभाग को स्थानांतरित कर दिया गया है. मंगलवार को तारांकित प्रश्न के माध्यम से जब श्रीमती यादव ने परिवहन विभाग से इसकी जानकारी मांगी तो परिवहन मंत्री रमई राम ने पुन: इसे नगर विकास एवं आवास विभाग को स्थानांतरित करने की सूचना दी. परिवहन मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार को निर्देश दिया कि वह तय करने करे, कौन सा विभाग इसे देखेगा. इस मुद्दे पर विपक्ष कहां चुप बैठनेवाला था, विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि यह किस विभाग का प्रश्न है. स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने एक बार फिर इस प्रश्न को स्थगित कर दिया. सरकार के विभाग के निर्धारण के बाद इसका जवाब आयेगा.
BREAKING NEWS
दो विभागों में पूनम देवी यादव के प्रश्न होती रही फेंकाफेकी
संवाददाता,पटनाखगडि़या की जदयू विधायक पूनम देवी यादव के तारांकित प्रश्न दो विभागों के स्थानांतरण के चक्कर में मंगलवार को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया. पहले नगर विकास विभाग ने परिवहन विभाग को स्थानांतरित कर दिया था. मंगलवार को परिवहन विभाग ने उसे पुन: नगर विकास विभाग को स्थानांतरित कर दिया. दो विभागों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement