15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी आज : भए प्रकट कृपाला, दीनदयाला..

सज-धज के तैयार मंदिर, 11.42 बजे से 12.30 बजे तक पूजा का शुभ मुहूर्त पटना : शनिवार को रामनवमी है. जगह-जगह मंदिरों में राम जन्मोत्सव व ध्वजारोहण होगा. शुक्रवार देर रात तक मंदिरों में इसकी तैयारी होती रही. राम जन्मोत्सव के सभी ग्रहों का संयोग इस रामनवमी पर है. राम का जन्म चैत्र मास की […]

सज-धज के तैयार मंदिर, 11.42 बजे से 12.30 बजे तक पूजा का शुभ मुहूर्त
पटना : शनिवार को रामनवमी है. जगह-जगह मंदिरों में राम जन्मोत्सव व ध्वजारोहण होगा. शुक्रवार देर रात तक मंदिरों में इसकी तैयारी होती रही. राम जन्मोत्सव के सभी ग्रहों का संयोग इस रामनवमी पर है. राम का जन्म चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि व पुनर्वसु नक्षत्र में हुआ था. शनिवार सुबह 7.19 बजे से पुनर्वसु नक्षत्र प्रारंभ हो रहा है. इससे रामनवमी अति शुभ मानी गयी है. इस दिन मिथुन लग्न में अभिजीत मुहूर्त 11.42 से 12.30 बजे तक पूजा व ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त है.
इन मंदिरों में है खास तैयारी
महावीर मंदिर, खाजपुरा शिवमंदिर, राजवंशी नगर स्थित पंचरूपी शिवमंदिर, कंक ड़बाग स्थित पंचमुखी मंदिर व दारोगा राय स्थित पंचमंदिर में रामनवमी को लेकर विशेष तैयार की गयी है. सुबह चार बजे से भक्तों के लिए मंदिर के द्वारा खोल दिये जायेंगे. मंदिर में एक बजे से पहले पूजन व जन्मोत्सव किया जायेगा.
दुर्गा मंदिरों में कन्या पूजन
नवरात्र में कन्या पूजन का विशेष महत्व है. शनिवार को नवमी तिथि पर कन्या पूजन से दुर्गा के नौ रूपों की उपासना की जायेगी. कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त प्रात: काल से सूर्यास्त तक है. वहीं, हवन पूजन सूर्योदय से दोपहर तक है.
शाम पांच बजे से ही कतारबद्ध हुए भक्त
शुक्रवार रात 10.45 में पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर का मुख्य द्वार पर कतारबद्ध रामभक्त खड़े थे. कोई दरभंगा से आया था, तो कोई मधुबनी से. कोई पटना शहर का ही था. लेकिन, सबके भीतर श्रद्धा और भक्ति ऐसी कि पहले भगवान के दर्शन करने के लिए शाम पांच बजे से ही कतार में लग गये. मुख्य द्वार पर बैठा सबसे पहला व्यक्ति गेट को इस तरह पकड़ कर बैठा था, जैसे कोई उससे यह मौका छीन न ले. बीच-बीच में तेज हवाएं और बूंदा-बांदी होती और बिजली चमकती, तो इसी के साथ गूंजता रामभक्तों का नारा ‘जय श्रीराम’, ‘जय श्रीराम’, ‘जय श्रीराम’. इसी जयकारे के साथ रामभक्त श्रद्धा और भक्ति भाव से भरे यहां भगवान के दर्शन के लिए खड़े थे.
वहीं, वहां चारों ओर की सजावट भी देखते बन रही थी. भक्तों के कतार के लिए बनाये गये कतार में इस वजह से थोड़ी अफरातफरी भी हुई, क्योंकि हर कोई पहले भगवान के दर्शन की चाहत को लेकर आगे रहना चाहता था और कार्यकर्ताओं व पुलिसबल के द्वारा उन्हें पीछे की ओर भेजा जा रहा था. इसमें थोड़ी अव्यवस्था भी दिखी. भक्तों का कहना था कि कतार ठीक से नहीं लगवाये गये. पहले वे लोग आगे थे, उन्हें पीछे धकेल दिया गया. हालांकि कुछ अन्य तरह की समस्या उन्हें नहीं थी और वे प्रसन्न थे कि वे रामभक्त हनुमान के दर्शन करने जा रहे हैं. चुनरीनुमा लाल पट्टी जिस पर जय श्रीराम लिखा था, सभी के माथे पर शोभ रहा था.
पंडाल के बाहर कतार के ठीक पहले एसएसपी स्वयं पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे थे. जंक्शन की ओर से न्यू मार्केट जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया था. ग्यारह बजे तक कतार न्यू मार्केट से भी आगे बढ़ चुकी थी. वहीं पंडाल के बाहर नवैद्यम और लड्ड बिक्रेताओं के स्टॉल सजे थे. हनुमान जी के झंडे भी बेचे जा रहे थे. भक्त हाथों में प्रसाद के साथ हनुमान जी का झंडा भी हाथों में उठाये हुए थे. महिलाओं की लाइन पुरुषों की लाइन के ठीक दूसरी तरफ थी और वे भी इसी प्रकार से कतार में थीं. अधिकतर लोग कतार में थे, वहीं कुछ बैठे हुए थे. हर कोई राम की भक्ति में डूबा था.
मीठापुर से निकलेगी शोभा यात्रा
रामनवमी शोभा यात्रा समिति मीठापुर की ओर से शनिवार को शोभा यात्रा निकाली जायेगी. झांकी की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि मीठापुर हनुमान मंदिर डाकबंगला चौराहे तक रामनवमी यात्रा निकलेगी. वहीं चित्रगुप्त पूजा समिति भजन कीर्तन का आयोजन करेगी. यह जानकारी मंदिर के संस्थापक मिथिलेश कुमार सिन्हा ने दी.
डाकबंगला पर शोभा यात्राओं का होगा मिलन
रामनवमी के मौके पर शनिवार को रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति की ओर से शोभा यात्रा निकाली जायेगी. बांकीपुर विधायक नितिन नवीन की अध्यक्षता में आयोजित संवाददाता सम्मेलन की जानकारी देते हुए विधान पार्षद डॉ संजय मयूख ने बताया कि शाम छह बजे से रात 10 बजे तक आयोजित 20 शोभायात्रा का मिलन डाक बंगला चौराहा पर होगा, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राम विलास पासवान, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, सांसद आरके सिन्हा,कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी समेत कई बड़े नेता व मंत्री यात्रा में शामिल होकर आरती करेंगे. वहीं, राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी देश व बिहार वारियों को रामनवमी की बधाई दी है.
रामनवमी पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट
रामनवमी के दिन महावीर मंदिर,जेपी गोलंबर,राजवंशी नगर,अनीसाबाद, पटना सिटी के महावीर घाट, गौरीशंकर मंदिर, सीता मंदिर आदि स्थानों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. डीएम अभय कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर के पास हमलोगों ने पर्याप्त संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को लगाया है.
शरबत व हनुमान चालीसा का होगा वितरण
रामनवमी के मौके पर प्रभात खबर श्रद्धालुओं को नींबू-पानी युक्त शरबत और हनुमान चालीसा का वितरण करेगा. अखबार यह आयोजन चार साल से लगातार करता आ रहा है. शरबत वितरण स्टेशन गोलंबर के समीप हनुमान मंदिर के पास होगा. प्रभात खबर के इस कार्य में लौरिस्टन वैली स्कूल ने सहयोग किया है.
हनुमान चालीसा का वितरण शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों के पास किया जायेगा. खासकर लौरिस्टन वैली स्कूल के आसपास के इलाकों में जैसे जगदेव पथ, बीएमपी कैंपस, महुआ बाग, आरा गार्डन रोड, गोला रोड और बेली रोड स्थित प्रमुख मंदिरों में इसका वितरण होगा. वितरण और सेवा कार्य शुक्रवार की मध्य रात से शुरू होगा, जो रामनवमी के दिन दोपहर तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें