विधानसभा में उठा असम में बिहार छात्रों की पिटाई का मामलासंवाददाता, पटना बिहार विधानसभा में असम में बिहारी छात्रों की पिटाई का मामला उठाया गया. शून्यकाल में भाजपा विधायक संजय सिंह टाइगर द्वारा मामला उठाये जाने पर सरकार की ओर से जल संसाधन मंत्री ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया. संजय सिंह ने कहा कि शुक्रवार की रात असम में बिहारी छात्रों को पीटा गया है. खबरें भी आयीं, लेकिन राज्य सरकार ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. यह बिहारी अस्मिता का सवाल है. इस पर नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि इस मामले पर अब तक सरकार की कोई पहल नहीं दिख रही है. बिहार के छात्रों की पिटाई हुई है. राज्य सरकार को असम सरकार से बात करनी चाहिए. सरकार इस पर संज्ञान ले. यह कोई राजनीति का विषय नहीं, बल्कि बिहार का प्रश्न है. शून्य काल में विपक्ष के द्वारा उठाये गये मामले पर सरकार ने संज्ञान लिया. सरकार की ओर से जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह गंभीर मामला है. बिहार के छात्र प्रांत के बाहर पीटे जाते हैं. सरकार उसे देखेगी. इस मामले पर वे बिहार के पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर को असम के डीजीपी से बात करने को कहेंगे. साथ ही छात्रों को पीटने वाले लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करने की मांग भी करेंगे. उधर, शून्य काल में विधायक प्रेम कुमार ने धान क्रय नहीं होने. गया, रोहतास, औरंगाबाद, पटना समेत अन्य जिलों में किसानों से धान नहीं खरीदे और उन्हें बोनस की राशि नहीं देने का मामला उठाया. इनके अलावा प्रदीप कुमार, जनक सिंह, इजहार अहमद ने भी शून्य काल में मामले उठाये.
BREAKING NEWS
असम में बिहारी छात्रों की पिटाई मामले का सरकार ने लिया संज्ञान
विधानसभा में उठा असम में बिहार छात्रों की पिटाई का मामलासंवाददाता, पटना बिहार विधानसभा में असम में बिहारी छात्रों की पिटाई का मामला उठाया गया. शून्यकाल में भाजपा विधायक संजय सिंह टाइगर द्वारा मामला उठाये जाने पर सरकार की ओर से जल संसाधन मंत्री ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया. संजय सिंह ने कहा कि शुक्रवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement