17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों पर नजर रखने का सीएम ने दिया निर्देश

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अपराधी, शरारती व दबंग प्रवृति के लोगों पर कड़ी नजर रखी जाये, ताकि वे किसी गरीब व असहाय को प्रताड़ित नहीं कर सके. मुख्यमंत्री ने यह निर्देश उनके 7, सकरुलर रोड स्थित आवास पर मिलने आये लोगों की शिकायत पर दिया है. सीएम को शिकायतकर्ता ने दबंग […]

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अपराधी, शरारती व दबंग प्रवृति के लोगों पर कड़ी नजर रखी जाये, ताकि वे किसी गरीब व असहाय को प्रताड़ित नहीं कर सके. मुख्यमंत्री ने यह निर्देश उनके 7, सकरुलर रोड स्थित आवास पर मिलने आये लोगों की शिकायत पर दिया है.

सीएम को शिकायतकर्ता ने दबंग प्रवृत्ति के लोगों द्वारा उनके जमीन का अतिक्रमण कर लिये जाने, रास्ता अवरुद्ध किये जाने की शिकायत की. इस पर सीएम ने सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने का पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया. एक शिकायत कर्ता ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण की वजह से उसे दिया गया इंदिरा आवास टूट गया और वह भवनहीन हो गया है. इस पर सीएम ने छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

गुमशुदगी को लेकर भी कई लोगों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की. धान अधिप्राप्ति में अनियमितता बरते जाने व जन वितरण प्रणाली की दुकानों से खाद्यान समय पर नहीं मिलने की भी शिकायत कुछ लोगों ने की. सीएम ने खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण पंकज कुमार को निर्देश दिया. सीएम ने कहा कि उनका प्रयास है कि हर गांव टोले को पक्की सड़क से जोड़ कर वहां पर आवागमन की सुविधा बढ़ाई जाये. गांव में सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं सुलभ हो. इसके लिए भी सरकार प्रत्यनशील है.

कई ग्रामीण वासियों ने कुछ नये सड़कों के निर्माण, ग्रामीण सड़कों के मरम्मत की आवश्यकता मुख्यमंत्री को बतायी. उन्होंने ग्रामीण कार्य मंत्री को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा. वेटनरी डॉक्टर, डेंटल डॉक्टरों ने भी अपनी नियुक्ति से संबंधित मांगों को मुख्यमंत्री के समझ रखा और मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर गहराई से विचार करने के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देश दिया.

समारोह में एनआरआई शकील काकवी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें प्रतीक चिह्न् भेट की. इस मौके पर प्रधान सचिव डी. एस. गंगवार, सचिव चंचल कुमार, पटना के डीएम अभय कुमार सिंह, एसएसपी जितेंद्र राणा समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें