7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर आयी रेलवे ट्रैक में दरार, बाल-बाल बची इंटरसिटी

– पटना- डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी पर थे लगभग दो हजार यात्री सवार- पटना-गया रेल खंड के नदवा स्टेशन के पास का वाकयासंवाददाता, पटना/मसौढ़ीपटना सिटी में अभी ट्रैक दरार का मामला शांत नहीं हुआ कि पटना-गया रेल खंड पर यह मामला आ गया. उस रेल खंड पर रविवार को एक बड़ा हादसा होने से टल […]

– पटना- डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी पर थे लगभग दो हजार यात्री सवार- पटना-गया रेल खंड के नदवा स्टेशन के पास का वाकयासंवाददाता, पटना/मसौढ़ीपटना सिटी में अभी ट्रैक दरार का मामला शांत नहीं हुआ कि पटना-गया रेल खंड पर यह मामला आ गया. उस रेल खंड पर रविवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल नदवां व पोटही स्टेशन के बीच सोमवार को पटरी टूटने से रेलवे ट्रैक पर आ रही पटना-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस (13244) दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. उस पर करीब दो हजार यात्री सवार थे. पटना से भभुआ रोड को जानेवाली यह ट्रेन जैसे ही तरेगना स्टेशन पहुंची, उस दौरान अचानक पटरी टूट गयी. इससे जोरदार आवाज हुई और ग्रामीणों की सूचना के बाद तुरंत स्टेशन मास्टर सहित सीनियर अधिकारी तुरंत अपने कार्यालय से निकल कर टूटी पटरी के पास पहुंच गये. वहीं इंटरसिटी के ड्राइवर को निर्देश देकर गाड़ी तरेगना स्टेशन पर ही रोक दिया गया. गाड़ी को रोक कर इंजीनियरिंग विभाग की टीम बुलायी गयी और टूटी पटरी को दुरुस्त किया गया. परिचालन विभाग ने पटना गया रूट पर धीमी गति से गाड़ी चलाने का निर्देश दिया है. इस संबंधित में रेलवे का कोई भी अधिकारी बयान देने को तैयार नहीं है. रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि मौसम में परिवर्तन के कारण इन दिनों पटरी पर दरार आ रही है. अगर समय पर ध्यान नहीं दिया जाता या फिर ट्रेन रफ्तार में होती तो अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था. रेल सूत्रों के अनुसार अगर टूटी पटरी पर उक्त ट्रेन गुजरती तो करीब दो हजार यात्रियों की जान जोखिम में पड़ सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें