पटना: पीरबहोर थाना क्षेत्र के मखनिया कुआं स्थित शेखर लॉज में रह कर कोचिंग करनेवाले 22 साल के छात्र विकास कुमार ने सोमवार की देर रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह रोहतास जिले के अकौरी गोला थाने के लतौना गांव का रहनेवाला था.
वह कुछ दिनों से तनाव में रह रहा था. उसके पिता बदरी सिंह किसान हैं. पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. परिजन दाह-संस्कार के लिए शव रोहतास लेकर चले गये. विकास के कमरे से कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है. वह करीब तीन महीने से लॉज में रह रहा था.
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
थानाध्यक्ष एसए हाशमी ने बताया कि सोमवार की देर रात पुलिस को लॉज मालिक ने सूचित किया कि उनके यहां रहनेवाले एक छात्र ने फांसी लगा ली है. पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि विकास फांसी के फंदे से झूल रहा है. कमरे की तलाशी ली गयी, तो कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. लॉज मालिक ने बताया कि विकास इन दिनों मानसिक तनाव में रहता था. परिजनों ने भी किसी तरह का कोई शक जाहिर नहीं किया है.