19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई ऐसी हो, जिससे संदेश जाये : सीएम

पटना. मैट्रिक परीक्षा में कदाचार को लेकर शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अखबार में मैंने वैशाली के दो परीक्षा केंद्रों की तसवीरें देखीं, जिनमें पुलिस के लोग बगल में बैठे हुए थे और लोग खिड़कियों के पास खड़े होकर नकल करवा रहे थे. इन तसवीरों को देख […]

पटना. मैट्रिक परीक्षा में कदाचार को लेकर शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अखबार में मैंने वैशाली के दो परीक्षा केंद्रों की तसवीरें देखीं, जिनमें पुलिस के लोग बगल में बैठे हुए थे और लोग खिड़कियों के पास खड़े होकर नकल करवा रहे थे. इन तसवीरों को देख कर मैंने इस मामले को गंभीरता से लिया और शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी, गृह विभाग के प्रधान सचिव व शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के साथ बैठ कर उचित निर्णय लेने को भी कहा गया है. जहां भी कदाचार हुआ है, वहां की परीक्षा रद्द करें और सख्त कार्रवाई करें. कार्रवाई का साफ संदेश होना चाहिए कि किसी भी कीमत पर कदाचार बरदाश्त नहीं होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारी कदाचारवाले परीक्षा केंद्रों पर दोबारा जाएं और सख्त कार्रवाई करें. सख्त कार्रवाई नहीं करने वाले और लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सीएम ने कहा कि नकल में सहयोग देनेवाले अभिभावकों, संबंधियों व मित्रों से अनुरोध है कि नकल से काबिलियत नहीं आती. ऐसे सर्टिफिकेट से भविष्य का निर्माण नहीं होता. शिक्षा का मूल उद्देश्य ज्ञान प्राप्त करना है. नकल से ज्ञान प्राप्त नहीं होता. नकल करने और कराने से बचना चाहिए. नकल करानेवाले अभिभावक छात्र का ही नहीं, बल्कि राज्य का भी नुकसान कर रहे हैं. बैठक में सीएम के प्रधान सचिव डीएस गंगवार, सचिव चंचल कुमार व ओएसडी गोपाल सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें