11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि विकास का काम न हुआ, तो जीरो पर आऊट होगा जदयू: अरुण शंकर

पटना . बिहार में कृषि विकास का काम न हुआ, तो विधानसभा चुनाव में जदयू जीरो पर आउट हो जायेगा. उक्त बातें गुरुवार को भाजपा विधायक अरुण शंकर ने कही. वे विधानसभा में कृषि विभाग के बजट पर कटौती प्रस्ताव पेश कर रहे थे. उन्होंने कह कि कृषि विकास के मोरचे पर सरकार ठीक से […]

पटना . बिहार में कृषि विकास का काम न हुआ, तो विधानसभा चुनाव में जदयू जीरो पर आउट हो जायेगा. उक्त बातें गुरुवार को भाजपा विधायक अरुण शंकर ने कही. वे विधानसभा में कृषि विभाग के बजट पर कटौती प्रस्ताव पेश कर रहे थे. उन्होंने कह कि कृषि विकास के मोरचे पर सरकार ठीक से काम नहीं कर रही है. कृषि क्षेत्रों में माओवादी हिंसा बढ़ी है, किसान तनाव में हैं. सिंचाई सुविधाएं भी किसानों को नहीं मिल रही है. बाढ़ और जलजमाव की समस्या से भी निजात दिलाने में सरकार विफल रही है. रामाधार सिंह ने कहा बिहार में धान की मात्र 46 प्रतिशत ही खरीद हुई है. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि धान उत्पादक बहुल जिलों में कोई क्रय नहीं हुआ है. किसानों को फसल बीमा का कोई लाभ नहीं मिल रहा. औरंगाबाद, भभुआ और गया में वर्मी कंपोस्ट का कोई उत्पादन नहीं हुआ. जदयू के रणविजय सिंह ने कहा कि यदि मानसिकता सुधरे, तो कृषि में भी सुधार होगा. उन्होंने भी कहा कि धान खरीद में कोताही नहीं होनी चाहिए. 30 मार्च तक यदि धान खरीद न हुई, तो किस मुंह से हम क्षेत्र में जायेंगे? कृषि विभाग के बजट पर हुए वाद-विवाद में दुर्गा प्रसाद सिंह, उषा विद्यार्थी, संजय टाइगर, दिनेश कुमार सिंह, मो. जावेद, ज्योतिं रश्मी, पवन जायसवाल और प्रदीप कुमार ने भी भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें