7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यार पाने की चाह में कर लिया धर्म परिवर्तन

फुलवारीशरीफ: धर्म व रिश्ते -नाते के सभी बंधनों को तोड़ कर एक लड़की ने यह साबित कर दिया की दुनिया में प्यार का स्थान सर्वोपरि है . अपने प्यार को पाने के लिए धर्म बदल कर मसजिद में निकाह कर ली . बेटी के धर्म परिवर्तन व मुसलिम लड़के से निकाह कर लेने की खबर […]

फुलवारीशरीफ: धर्म व रिश्ते -नाते के सभी बंधनों को तोड़ कर एक लड़की ने यह साबित कर दिया की दुनिया में प्यार का स्थान सर्वोपरि है . अपने प्यार को पाने के लिए धर्म बदल कर मसजिद में निकाह कर ली . बेटी के धर्म परिवर्तन व मुसलिम लड़के से निकाह कर लेने की खबर मिलते ही परिजन समेत मोहल्ले के लोग लड़की पर दबाव देने लगे, लेकिन उसने साफ इनकार कर दी. यह मामला फुलवारीशरीफ थाने के नजदीक का है. जानकारी के अनुसार कृषि विभाग , मुजफ्फरपुर में कार्यरत व फुलवारीशरीफ के बोचाचक निवासी की बेटी पटना के एएन कॉलेज में पीजी की छात्रा है.

उसे फुलवारीशरीफ के करबला , नया टोला रहमत नगर निवासी कोरियर कंपनी में काम करनेवाले मुसलिम युवक से प्यार पांच वर्षो से था. दोनों ने एक- दूसरे के साथ शादी करने का मन बना लिया . दोनों के घर की दूरी आधा किलोमीटर भी नहीं है . जब युगल प्रेमी शादी के लिए राजी हो गये, तो दोनों के बीच धर्म की दीवार आड़े आने लगी. लड़का अपना धर्म परिवर्तन करने को तैयार नहीं था . इस बीच लड़की ने अपना धर्म परिवर्तन कर उससे शादी कर ली. इस मामले के अनुसंधानकर्ता एसएस दुबे ने बताया की धर्म परिवर्तन करने के बाद मसजिद में निकाह पढ़ाने का मामला है .

लड़की के परिजन किसी भी सूरत में मुसलिम लड़के के साथ अपनी बेटी की शादी मंजूर करने को तैयार नहीं हुए . दोनों ही परिवार के लोग आमने-सामने गये. सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर न्यायालय में भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें