बढ़ी दर वापस न हुई, तो माले करेगा राज्यव्यापी आंदोलन पटना. भाकपा मामले ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली दर बढ़ाये जाने की कड़ी आलोचना की है. माले के राज्य सचिव कुणाल ने बिहार सरकार से इस वृद्धि को अविलंब वापस लेने की मांग की है. मंगलवार को उन्होंने कहा है कि केंद्र की जनविरोधी नीतियों के कारण जनता पहले से ही महंगाई की मार झेल रही है, रही-सही कसर अब बिहार सरकार ने बिजली दर में करके कर दी है. इस वृद्धि ने बिहार के आम उपभोक्ताओं की जिंदगी को संकट में डाल दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे तो कर रही है, किंतु विकास की धुरी कृषि पर उसका कोई ध्यान नहीं है. इस क्षेत्र में विकास दर ऋणात्मक दिश में 12 प्रतिशत तक बढ़ गयी है. ऐसी स्थिति में सरकार को छोटे व बटाईदार किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का प्रबंध करना चाहिए था, लेकिन उलटे वह बिजली दर बढ़ा रही है. उन्होंने कहा है कि बढ़ी बिजली दर वापस न हुई, तो माले राज्यव्यापी आंदोलन करेगी.
बिजली दरों में वृद्धि वापस ले सरकार : माले
बढ़ी दर वापस न हुई, तो माले करेगा राज्यव्यापी आंदोलन पटना. भाकपा मामले ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली दर बढ़ाये जाने की कड़ी आलोचना की है. माले के राज्य सचिव कुणाल ने बिहार सरकार से इस वृद्धि को अविलंब वापस लेने की मांग की है. मंगलवार को उन्होंने कहा है कि केंद्र की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement