पटना सिटी: नकली कॉस्मेटिक व फूड आइटम के बाद अब नकली पुस्तकों की छपाई व बिक्री का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है. पुलिस ने छोटी पहाड़ी की कुम्हार टोली स्थित जिस मकान में छापेमारी की है, वहां एनसीइआरटी व टेस्ट बुक के पुस्तकों के अलावा अश्लील साहित्य व फोटो की छपाई हो रही थी. इस मामले में पुलिस ने संचालक व उसके पार्टनर समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है, पर मुख्य संचालक भाग निकला.
पुलिस ने प्रींटिंग प्रेस को सील कर दिया है. वरीय पुलिस अधीक्षक के अनुसार जब्त की गयी पुस्तकों की कीमत करीब 30 लाख रुपये है.
पीछे लगी थी पुलिस
गुप्तचरों से वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज को बाइपास थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली स्थित डॉक्टर कॉलोनी के एक मकान में नकली पुस्तकों की छपाई व बाजार में बेचने की सूचना मिली. इसी सूचना पर एक पुलिस पदाधिकारी ने तीन दिनों तक मामले की जांच-पड़ताल की और सूचना को सही पाया. इसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम में पटना सिटी के डीएसपी राजेश कुमार ,बाइपास के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह व अन्य को शामिल किया गया.
बाहर से बंद था दरवाजा
छापेमारी को जब पुलिस टीम पहुंची तो बाहर से दरवाजा बंद था और अंदर छपाई हो रही थी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दरवाजा खोलवाया. अंदर काफी संख्या में काम कर लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे. मुख्य संचालक मोगलपुरा निवासी अंजय रजक भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.