मंगलवार को भी जारी रही हड़ताल संवाददाता,पटना बिहार के विभिन्न अस्पतालों में अनुबंध पर बहाल चिकित्सकों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही. हड़ताल के कारण मरीजों को होने वाली परेशानी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सक संघ के पदाधिकारियों को बुला कर नियमित करने पर चर्चा की. बैठक में कहा गया कि जिस तरह से उड़ीसा में 17 जनवरी को डेंटल सर्जन को नियमित किया गया व बिहार में 1986 में चिकित्सकों को नियमित किया गया. वैसे ही इन चिकित्सकों को नियमित किया जा सकता है. सोमवार को बनी चार सदस्यीय कमेटी बुधवार तक रिपोर्ट प्रधान सचिव को सौंप देगी. बिहार राज्य अनुबंध चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ अमिताभ ने कहा कि 38 जिलों में कार्यरत 1645 अनुबंध चिकित्सक और 350 अनुबंध डेंटल चिकित्सक पूरी तरह हड़ताल पर डटे हुए हैं और जब तक सरकार सभी अनुबंध चिकित्सकों को अध्यादेश के माध्यम से स्थायीकरण नहीं कर देती है. तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
BREAKING NEWS
अनुबंध चिकित्सकों को दिल्ली व उड़ीसा के तर्ज पर किया जाये नियमित
मंगलवार को भी जारी रही हड़ताल संवाददाता,पटना बिहार के विभिन्न अस्पतालों में अनुबंध पर बहाल चिकित्सकों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही. हड़ताल के कारण मरीजों को होने वाली परेशानी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सक संघ के पदाधिकारियों को बुला कर नियमित करने पर चर्चा की. बैठक में कहा गया कि जिस तरह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement