मतदाता भाजपा की ओर टकटकी लगाये देख रहे हैं. यादव ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ काम करना होगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा की विजय यात्र का रथ लगातार बढ़ता जा रहा है. कई राज्यों के स्थानीय निकायों के चुनाव में पार्टी को बढ़त मिली है. उन्होंने कहा कि जम्मू- कश्मीर में हमारी सरकार बनी है. यादव ने कहा कि झारखंड के बाद अब बिहार की बारी है.
Advertisement
बिहार में बह रही है परिवर्तन की लहर : भूपेंद्र
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ता समागम के बहाने भाजपा चुनाव तैयारी को पुख्ता करने में जुट गयी है. 14 अप्रैल को आयोजित इस कार्यकर्ता समागम की तैयारी के लिए सुशील कुमार मोदी के पोलो रोड स्थित आवास पर पार्टी विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, क्षेत्रीय पदाधिकारियों और सदस्यता पदाधिकारियों की बैठक हुई. पार्टी […]
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ता समागम के बहाने भाजपा चुनाव तैयारी को पुख्ता करने में जुट गयी है. 14 अप्रैल को आयोजित इस कार्यकर्ता समागम की तैयारी के लिए सुशील कुमार मोदी के पोलो रोड स्थित आवास पर पार्टी विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, क्षेत्रीय पदाधिकारियों और सदस्यता पदाधिकारियों की बैठक हुई. पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में परिवर्तन की लहर तेजी से बह रही है.
पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार मुद्दों से भटकाने के लिए केंद्र के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. नीतीश कुमार को बताना चाहिए जदयू कि गंठबंधन टूटने के बाद 22 माह में इनकी सरकार ने कौन-कौन से काम किये? मोदी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार से मिल कर ही बिहार का विकास हो सकता है. जदयू की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पीएम और भाजपा पर लगाये आरोप का जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि कुमार को अपनी सरकार पर टिप्पणी करनी चाहिए. आजादी के बाद पहली बार बिहार को सर्वाधिक केंद्रीय करों का हिस्सा मिलने जा रहा है. उन्होंने कहा कि 14 वें वित्त आयोग की सिफारिश से भी बिहार को काफी धन मिलेगा. विधानसभा में नेता, विरोधी दल नंदकिशोर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार में इतनी ताकत नहीं है कि वे अपनी विफलता की चर्चा करें. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता समागम ऐतिहासिक होगा. उन्होंने कहा कि हमें नहीं भुलना चाहिए कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होता है. बैठक को संगठन महामंत्री नागेंद्र जी ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement