7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशनभोगी सड़क पर उतरे, तीन घंटे जाम

पटना सिटी: पटना नगर निगम सिटी अंचल द्वारा पांच माह के बदले तीन माह का पेंशन वितरण करने के खिलाफ वार्ड संख्या 68 के लाभार्थियों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने बाइ पास थाना क्षेत्र के करमलीचक के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या तीस को जाम कर दिया. सड़क पर उतरे वृद्ध, […]

पटना सिटी: पटना नगर निगम सिटी अंचल द्वारा पांच माह के बदले तीन माह का पेंशन वितरण करने के खिलाफ वार्ड संख्या 68 के लाभार्थियों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने बाइ पास थाना क्षेत्र के करमलीचक के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या तीस को जाम कर दिया.

सड़क पर उतरे वृद्ध, निशक्त व विधवा पांच माह के बकाया पेंशन के भुगतान की मांग कर रहे थे. दरअसल मामला यह है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के बीच अक्तूबर से फरवरी तक के पांच माह के बकाये पेंशन का वितरण होना था. लेकिन, अधिकारियों की ओर से तीन माह (दिसंबर) तक का पेंशन दिया जा रहा था. जिसका लोगों ने विरोध करते हुए बाइ पास थाना क्षेत्र में करमलीचक के पास एनएच को जाम कर दिया. सड़क जाम किये लोग पांचों माह के बकाया पेंशन के भुगतान की मांग कर रहे थे.

पुलिस से भी झड़प
दोपहर लगभग दो बजे सड़क पर उतरे लाभार्थियों का कहना था कि पेंशन राशि बांटनेवाले निगमकर्मी पांच माह के बदले तीन माह का पेंशन दे रहे थे और हस्ताक्षर पांच माह के पेंशन पर करा रहे थे. इसी बात से नाराज होकर लोगों ने हंगामा किया. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बाइ पास थाने की पुलिस से भी लोगों की झड़प हुई. हालांकि बाद में थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया और निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी से वार्ता कराने के बाद उपलब्ध लगभग 20 लाख रुपये की राशि में एक हजार लाभार्थियों के बीच में पांच माह का पेंशन वितरण किया गया. वार्ड पार्षद पुष्पा देवी ने बताया कि राशि कम रहने की वजह से यह स्थिति बनी थी. लगभग 22 लाभार्थियों के बीच राशि का वितरण होना है.
परिचालन का गणित बिगड़ा
लाभार्थियों द्वारा एनएच के दोनों लेन को जाम करने की वजह से एनएच पर वाहनों के परिचालन का गणित बिगड़ गया. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
गांधी सेतु पर भी टूटी रफ्तार
वाहनों का दबाव बढ़ने से सोमवार को भी महात्मा गांधी सेतु पर रूक-रूक कर जाम की स्थिति बनी रही. दोपहर एक बजे के आसपास में पाया संख्या 40 के समीप ट्रक के खराब होने जाने से जाम की समस्या और गंभीर हो गयी. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इससे निबटने के लिए यातायात डीएसपी विजय कुमार के साथ यातायात पुलिस बल, आलमगंज, अगमकुआं थाना की मोबाइल लगी थी, जिसके प्रयास से लगभग दो घंटे बाद वाहनों का परिचालन पटरी पर आया. जाम की स्थिति वन-वे के पास अधिक थी.
दो माह से नहीं मिली पेंशन, अधिकारी को घेरा
पटना नगर निगम, सिटी अंचल कार्यालय में सेवानिवृत्त कर्मियों ने जनवरी माह से बकाया पेंशन मिलने पर कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दरम्यान अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार को घेरा व अपनी पीड़ा सुनाते हुए होली से पहले पेंशन भुगतान की मांग उठायी. लाल बिहारी राम, परमेश्वर राय, जगदीश प्रसाद, रजिया खातून, आशा देवी, गिरजा देवी समेत अन्य ने जब भुगतान के संबंध में पूछा, तो अधिकारी ने एक घंटे में बताने की बात कह कर जाने लगे. इस पर आक्रोशित लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें