द डॉक्टरेंस एवं द कैरियर ट्यूटोरियल कोचिंग संस्थान (गायत्री मंदिर रोड, कंकड़बाग) के तत्वावधान में ‘होली मिलन समारोह’ का भव्य आयोजन हुआ. इसमें शहर के अन्य संस्थानों के प्रख्यात शिक्षक, अनेक विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक, गणमान्य नागरिक एवं इस संस्थान से जुड़े छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें राज्य स्तरीय प्रसिद्ध गायक सत्येन्द्र कुमार एवं उनकी मंडली ने होली का समां बांध दिया. कार्यक्रम की सफलता से अति उत्साहित इस संस्थान की निदेशिका स्नेहलता मिश्रा ने बताया कि पांच अप्रैल से यह संस्थान पूर्णतया नि:शुल्क 30 घंटे का एक डायग्नोस्टिक कोर्स आयोजित कर रहा है. इसमें दसवीं की परीक्षा दे चुके किसी भी बोर्ड के विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसमें मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा से संबंधित सिलेबस, सभी विषयों के मौलिक प्रारूप, पढ़ने की विधि एवं बच्चों में विषय को चुनने के प्रति आत्मविश्वास के साथ अभिरुचि जगाना शामिल है. इसमें विश्वविद्यालय से जुड़े प्रख्यात शिक्षकों का समावेश होगा. अंत में संस्थान की तरफ से संजय शर्मा ने आये आगंतुकों को होली की हार्दिक बधाई एवं आने हेतु धन्यवाद दिया.
द डॉक्टरेंस में होली मिलन समारोह का आयोजन (फोटो है)
द डॉक्टरेंस एवं द कैरियर ट्यूटोरियल कोचिंग संस्थान (गायत्री मंदिर रोड, कंकड़बाग) के तत्वावधान में ‘होली मिलन समारोह’ का भव्य आयोजन हुआ. इसमें शहर के अन्य संस्थानों के प्रख्यात शिक्षक, अनेक विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक, गणमान्य नागरिक एवं इस संस्थान से जुड़े छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें राज्य स्तरीय प्रसिद्ध गायक सत्येन्द्र कुमार एवं उनकी मंडली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement