गृहस्वामी गये शादी में, चोरों ने पूरे घर पर किया हाथ साफताला तोड़ कर पांच लाख की संपत्ति चुरायी/ (फोटो)दनियावां/ फतुहा . थाना क्षेत्र के सोनारु रोड स्थित पटेल नगर मुहल्ला में विधान पार्षद वाल्मीकि सिंह के गोदाम की बगल में चोरों ने सत्यानंद सिंह उर्फ बुल्लू सिंह के मकान से 10 हजार नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात व समानों की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार पटेल नगर सोनारु रोड निवासी सत्यानंद सिंह उर्फ बुल्लू सिंह, जो वर्षों से मकान बना अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. श्री सिंह शुक्रवार की दोपहर अपने मकान में ताला लगा कर अपने गांव अब्दुलाहचक (गौरीचक) शादी समारोह में शामिल होने चले गये थे. जब रविवार की शाम वह अपने घर पटेल नगर पहुंचे , तो घर का ताला खोल कर दरवाजा खोलना चाहा , तो दरवाजा अंदर से बंद था. जब वह पड़ोसी की छत से सीढ़ी के सहारे घर में घुसे , तो देखे की अंदर के रूम का सभी ताला टूटा हुआ है और सारा समान बिखरा हुआ है. घर में रखे स्टाटर-मोटर, रंगीन टीवी व अलमारी में रखे छह भर सोने और चांदी के पैंतीस भर गहने , पीतल व कांस्य के बरतन, कीमती सैकड़ों साडि़यां आदि चुरा लीं. चोरी के गये सामानों की कीमत लगभग पांच लाख रुपये है . इस घटना को देख कर गृहस्वामी व उनकी पत्नी हिरामनी के होश उड़ गये. पीडि़त ने रविवार की शाम फतुहा थाने में शिकायत की , लेकिन रात आठ बजे तक कोई पुलिस पदाधिकारी इस घटना का जायजा लेने नहीं पहुंचा था.
BREAKING NEWS
दनियावां की खबर सं / पेज 7
गृहस्वामी गये शादी में, चोरों ने पूरे घर पर किया हाथ साफताला तोड़ कर पांच लाख की संपत्ति चुरायी/ (फोटो)दनियावां/ फतुहा . थाना क्षेत्र के सोनारु रोड स्थित पटेल नगर मुहल्ला में विधान पार्षद वाल्मीकि सिंह के गोदाम की बगल में चोरों ने सत्यानंद सिंह उर्फ बुल्लू सिंह के मकान से 10 हजार नकदी समेत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement