14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में भोज की चहल-पहल रात तक बनती रही रूपरेखा

पटना: नीतीश कुमार की अगुवाई में रविवार को बनने वाली नयी सरकार में शामिल होने के लिए दिन भर जदयू विधायकों में बेचैनी छायी रही. 7,सकरुलर रोड पावर का केंद्र बन गया. यहां सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी. नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर शनिवार को दिन में भोज की चहल-पहल रही, तो देर […]

पटना: नीतीश कुमार की अगुवाई में रविवार को बनने वाली नयी सरकार में शामिल होने के लिए दिन भर जदयू विधायकों में बेचैनी छायी रही. 7,सकरुलर रोड पावर का केंद्र बन गया. यहां सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी. नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर शनिवार को दिन में भोज की चहल-पहल रही, तो देर शाम तक संभावित मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर रणनीति बनती रही. भोज में विधायकों के बीच नेता के समक्ष अपने चेहरे दिखाने की होड़ रही. हालांकि, भोज में जदयू, राजद, कांग्रेस और भाकपा के विधायक भी आमंत्रित थे, लेकिन जदयू विधायकों में इसको लेकर मंत्री पद को लेकर चर्चा आम रही.
भोज के बाद नीतीश कुमार कंकड़बाग स्थित ससुराल गये और बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वह धोरैया के विधायक मनीष कुमार के आवास पर भी गये और उनके बच्चे के जन्म दिन समारोह में शामिल हुए. जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के तौर पर पुराना सचिवालय जायेंगे और अधिकारियों से बैठक भी करेंगे.
भोज से पहले नीतीश कुमार ने विधायकों के साथ बैठक की और शपथ ग्रहण की तैयारी पर चर्चा की. बैठक में नीतीश ने उनके साथ मंत्री के रूप में कौन-कौन नेता शपथ ग्रहण करेंगे. इसका खुलासा नहीं किया,लेकिन उनके कैबिनेट में पुराने मंत्रिमंडल के कई साथियों के रहने की उम्मीद की जा रही है. नीतीश कुमार ने सभी जदयू समेत समर्थित दलों के विधायकों को उनका साथ देने के लिए धन्यवाद दिया और मजबूती से सरकार चलाने की बात कही. इसके बाद सभी विधायकों ने चावल-मछली समेत लजीज शाकाहारी व्यंजनों को स्वाद लिया. भोज के बाद नीतीश कुमार ने विधायकों को छोड़ने आवास के गेट तक भी आये. गेट के बाहर खड़े समर्थकों को हाथ जोड़ कर अभिवादन किया और उन्हें धन्यवाद दिया.
देर शाम भी 7 सकरुलर रोड पर चहल पहल बनी रही. पूर्व मंत्री और विधायक आते रहे और सरकार की चर्चा चलती रही. करीब आठ बजे प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और प्रवक्ता संजय सिंह व अजय आलोक आदि आवास से बाहर निकल आये. सूत्रों के मुताबिक विधायक मनीष कुमार के आवास से लौटने के बाद देर रात तक नीतीश कुमार अपने कोर कमेटी के साथ भावी मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर रणनीति बनाते रहे.
मंत्री पद के लिए अपने तरीके से दावेदारी ठोंक रहे विधायक
नीतीश कैबिनेट में मंत्री पद के लिए कई विधायक दावेदारी ठोंक रहे हैं. कई पूर्व मंत्रियों ने अपनी दावेदारी फिर से ठोंक दी है. वहीं कई विधायक और विधान पार्षदों ने भी शनिवार को अपना ज्यादा समय नीतीश कुमार के आवास में दिया. मंत्रियों के लिए अंतिम फैसला नीतीश कुमार को ही लेना है. पूर्व मंत्री रमई राम जहां उपमुख्यमंत्री के पद से नीचे को तैयार नहीं हैं, वहीं पूर्व मंत्री रामधनी सिंह फिर से स्वास्थ्य मंत्री बनने की उम्मीद जता रहे हैं. कुछ तो नये चेहरों को मौका देने की बात कर रहे हैं. देर रात तक नीतीश कुमार मंथन करते रहे. सूत्रों की माने तो शपथ ग्रहण समारोह में फिलहाल सिर्फ जदयू के विधायक व विधान पार्षद मंत्री पद की शपथ लेंगे. लालू प्रसाद से बातचीत के बाद राजद विधायकों को सरकार में शामिल करने का विचार किया जा सकता है.
7 सकरुलर रोड में ही रहेंगे नीतीश
सीएम बनने के बाद नीतीश कुमार का आधिकारिक आवास 7 सकरुलर रोड ही रहेगा. 1 अणो मार्ग के खाली होने के बाद उसे कार्यालय के तौर पर उपयोग होगा. सूत्र बताते हैं कि फिलहाल नीतीश का ठिकाना 7 सकरुलर रोड बना रहेगा. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय का स्वरूप भी बदलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें