पटना: बिहार के आईएएस अधिकारियों ने दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन को वापस लिए जाने की मांग की है. बिहार आईएएस एसोसियशन की यहां संपन्न बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार से दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन को वापस लिए जाने की मांग की है.
एसोसियशन ने दुर्गा के निलंबन को जल्दी में लिया निर्णय बताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से भविष्य में बिना किसी ठोस कारण के किसी भी आईएएस अधिकारी को निलंबित नहीं किए जाने की भी मांग की है.
बिहार आईएएस एसोसियशन का यह निर्णय उत्तर प्रदेश आईएएस एसोसियेशन और केंद्रीय भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ के इस संबंध में लिए निर्णय में मददगार साबित होगा.
संघ ने जानबूझकर आईएएस अधिकारियों के खिलाफ की गयी अनुशासनात्मक कार्रवाई उनके मनोबल और वचनबद्धता के लिए नुकसानदेह है इसलिए उन्हें प्रताडित नहीं किया जाएं तथा उनकी सुरक्षा की समूचित व्यवस्था की जाए.